PL 2025: आज इकाना में लखनऊ-मुंबई की टक्कर, रोहित-ऋषभ पर रहेंगी निगाहें, जानें पिच रिपोर्ट

PL 2025: आज इकाना में भिड़ेंगे लखनऊ और मुंबई, निगाहें रोहित और ऋषभ के बल्ले पर; ये है पिच रिपोर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़ लखनऊ Published by: Megha Jain Updated Fri, 04 Apr 2025
IPL 2025: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में मैच होना है। दोनों ही टीमों को जीत की सख्त जरूरत है।
आज इकाना स्टेडियम में लखनऊ और मुंबई के बीच मैच होना है। अभी तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबलों में भले ही लखनऊ सुपरजायंट्स का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन पांच बार चैंपियन टीम की चुनौती इस बार किसी भी हाल में आसान नहीं होने वाली है। दरअसल, मेजबान टीम के कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म और गेंदबाजी विभाग का लचर प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में टी-20 फॉर्मेट के स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को करारी मात देने के बाद लखनऊ का शिकार करने उतरेगी। दूसरी ओर सुपरजायंट्स इस मुकाबले को जीतकर वापसी कर सकते है, लेकिन इसके लिए टीम के कप्तान ऋषभ पंत को धमाल दिखाना होगा, जबकि अकाशदीप की वापसी के बाद गेंदबाजी विभाग को खराब प्रदर्शन से उबरना होगा।
आकाशदीप की वापसी से एलएसजी को राहत
गेंदबाजी विभाग में लचर प्रदर्शन को देखते हुए एलएसजी में तेज गेंदबाज आकाशदीप का लौटना राहत भरी खबर है। भारतीय टेनिस टीम में शामिल इस गेंदबाज ने आईपीएल-2022 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के लिए डेब्यू किया था। आकाशदीप को तीन सीजन में आरसीबी की तरफ से कुल आठ मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह सात विकेट लेने में कामयाब रहे। आकाश अब आईपीएल- 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने आठ करोड़ में खरीदा था। अनफिट होने की वजह से वह अब तक मैदान पर नहीं उतर सके हैं। एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। तीन मैच में महज 17 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज को संभलकर शुरुआत करनी होगी, ताकि सेट होने के बाद लंबे शॉट खेल सके। टीम का दारोमदार ऑरेंज कैपधारी निकोलस पूरन पर होगा, जो तीन मुकाबलों में 219.86 की स्ट्राइक रेट 189 रन बनाकर फॉर्म में हैं। इसके अलावा एलएसजी की सलामी जोड़ी मिचेल मार्श और एडम मार्करम को भी तेज शुरुआत देकर बड़े स्कोर की आधारशिला रखनी होगी।
हिटमैन रोहित शर्मा पर रहेगी मुंबई की नजर
पहले तीन मैच में महज 21 रन बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा अभी तक आईपीएल में अपनी चमक बिखेर नहीं सके है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में वह यहां बड़ा स्कोर खड़ा करके लखनऊ के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, रेयान रिकेल्टन बड़ा स्कोर खड़ा करने की क्षमता रखते हैं। गेंदबाजी विभाग में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर के अलावा युवा अश्विनी कुमार ने कोलकाता के खिलाफ मैच में काफी प्रभावित किया था। टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, जो उपयोगी गेंदबाजी के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी मेें भी सक्षम हैं।