राष्ट्रपति का हिमाचल दौरा: अगले महीने शिमला, IIT मंडी और अटल टनल जा सकती हैं

President Himachal Visit: अगले महीने शिमला आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जा सकती हैं आईआईटी मंडी, अटल टनल भी
हिंदी टीवी न्यूज़/संवाद/शिमला/मंडी Published by: Megha Jain Updated Wed, 09 Apr 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से नौ अप्रैल के बीच हिमाचल के दौरे पर रह सकती हैं। उनका आईआईटी मंडी जाने का भी कार्यक्रम है। वह अटल टनल देखने भी जा सकती हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले महीने हिमाचल प्रदेश आ रही हैं। राज्य सरकार को यूं तो दो से 12 मई के बीच उनके संभावित दौरे की तैयारियां करने को कहा गया है, मगर वह पांच से नौ अप्रैल के बीच हिमाचल के दौरे पर रह सकती हैं। उनका आईआईटी मंडी जाने का भी कार्यक्रम है। वह अटल टनल देखने भी जा सकती हैं। शिमला में वह राज्यपाल की ओर से आयोजित भोज में राजभवन भी जा सकती हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छह और सात मई को होने वाले 15 सालों की उपलब्धि समारोह में शिरकत करेंगी। वह समारोह में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित की गई हैं।
मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से उप सेना सचिव राजेश कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर शिमला आए। उन्होंने राष्ट्रपति निवास छराबड़ा का भी मुआयना किया। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल से भी भेंट कीं। इस अवसर पर राज्य सरकार के सचिवालय प्रशासन विभाग के अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। राज्य सरकार को अभी उनके दौरे की अंतिम रूपरेखा नहीं आई है। वहीं, पूर्व में बतौर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आईआईटी मंडी का दौरा तय हुआ था, लेकिन खराब मौसम के चलते वह नहीं पहुंच पाए थे। सब ठीक रहा और राष्ट्रपति का दौरा होता है तो यह आईआईटी में किसी राष्ट्रपति का यह पहला दौरा होगा।
दो दिन के समारोह में कई तरह के सेशन होंगे। इसमें डाटा साइंस, एआई, क्वांटम साइंस तकनीक समेत अन्य शामिल हैं। समारोह में देश-विदेश से विशेषज्ञ शामिल होंगे और मार्गदर्शन करेंगे। समारोह के दौरान आईआईटी मंडी की तरफ से बनाई गई तकनीक और प्रोटोटाइप का भी प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में राष्ट्रपति के अलावा आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ डाॅ. रणधीर ठाकुर, एनआईएमएस जापान से अनिर्बान बंद्योपाध्याय, डॉ. वैभव कपूर, श्रद्धा शर्मा, प्रो. गणपति और अन्य नामी गिरामी लोग समारोह में शिरकत करेंगे।
उधर, आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. केएस पांडे ने बताया कि राष्ट्रपति के आईआईटी मंडी आने की सूचना है। आयोजन से जुड़ी कमेटी में वह नहीं हैं, ऐसे में फिलहाल कुछ अधिक नहीं बता सकते हैं।