हिमाचल: अमेरिका के टैरिफ से फार्मा उद्योग प्रभावित, कंपनियों पर पड़ेगा असर

Himachal: अमेरिका ने टैरिफ लगाया तो हिमाचल का फार्मा उद्योग होगा प्रभावित, कंपनियों पर पड़ेगा सीधा प्रभाव
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Sun, 13 Apr 2025
हिमाचल की करीब 270 कंपनियों पर अमेरिका की ओर से फार्मा उद्योग पर टैरिफ लगाने का सीधा प्रभाव पड़ेगा। इस समय भारत से अमेरिका निर्यात होने वाली दवाओं पर कोई टैरिफ नहीं लगता।
अमेरिका की ओर से फार्मा उद्योग पर टैरिफ लगाने की स्थिति में हिमाचल की करीब 270 कंपनियों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। हिमाचल में करीब 650 फार्मा कंपनियां काम कर रही हैं। इनमें से 270 कंपनियां अपने उत्पाद निर्यात करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (जीएमपी) प्रमाणित हैं। हिमाचल से सालाना करीब 10,000 करोड़ की दवाएं निर्यात होती हैं। इस समय भारत से अमेरिका निर्यात होने वाली दवाओं पर कोई टैरिफ नहीं लगता।
केंद्र से उठाएंगे मामला
अगले 90 दिनों के लिए अमेरिका ने सभी टैरिफ टाल दिए हैं। देखना होगा अमेरिका कितना टैरिफ घोषित करता है। जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से भी मामला उठाया जाएगा- हर्षवर्धन सिंह चौहान, उद्योग मंत्री
अमेरिकी रुख पर नजर
हिमाचल के दवा उत्पादक अमेरिकी टैरिफ को लेकर अमेरिका के रुख पर नजर बनाए हैं। भारत की दवाओं पर अमेरिका में कोई टैरिफ नहीं था – सतीश कुमार सिंघल, चेयरमैन, हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन