हिमाचल: पंचायतों ने बिना मंजूरी लाखों की संपत्तियां कम कीमत पर किराए पर दीं

Himachal Pradesh: पंचायतों ने बिना मंजूरी कौड़ियों के भाव किराये पर दे दीं लाखों की संपत्तियां
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 14 Apr 2025
हिमाचल प्रदेश में पंचायतों की संपत्तियों को लीज पर देने से पहले न बोली लगाई और न विभाग या प्रशासन से मंजूरी ली गई। पारदर्शिता न बरतने से सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ।
हिमाचल में पंचायतों की संपत्तियां कौड़ियों के भाव लीज पर किराये पर दे दी गईं हैं। इसकी न बोली लगाई और न विभाग या प्रशासन से मंजूरी ली। शिकायतें मिलने पर प्रदेश सरकार ने जिला उपायुक्तों को तीन माह में सभी 3,615 पंचायतों में किराये पर दी गईं संपत्तियां जांचने के आदेश दिए हैं। इससे अब जांच की आंच पंचायत प्रधानों तक पहुंच गई है। पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 112 का उल्लंघन कर व्यावसायिक परिसर, भवन और अन्य संपत्तियां किराये पर दी गई हैं। पारदर्शिता न बरतने से सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ।