हिमाचल में 21 तक भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का अलर्ट, 21 तक बारिश के आसार
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Wed, 16 Apr 2025
बुधवार एवं वीरवार को हिमाचल के कुछ स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में हिमाचल में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से बुधवार एवं वीरवार को हिमाचल के कुछ स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 18 और 19 अप्रैल को पूरे प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट है। 18 से 20 तक तीन दिन पूरे प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। 21 को भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम खराब रहने के मद्देनजर एहतियातन एडवायजरी जारी की गई है।
हिमाचल में इन दिनों सेब समेत अन्य गुठलीदार फलों में फ्लावरिंग और सेटिंग का दौर चल रहा है। मौसम ठंडा होने से फ्लावरिंग पर असर पड़ेगा ही, साथ ही अगर ओलावृष्टि हुई तो बागवानी को भी नुकसान होगा। वहीं, इन दिनों गेहूं की कटाई का भी कार्य चला हुआ है। अधिकतर क्षेत्रों में में फसल पक चुकी है, बारिश हुई तो फसल को नुकसान होगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में इस दौरान लोग घरों के अंदर ही रहें। बाहरी गतिविधियों को सीमित करने की सलाह दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी अनप्लग करने को कहा गया है।
ऊना में गर्मी छुड़ा रही पसीना, शिमला में छाए रहे बादल
प्रदेश में मंगलवार को मिलाजुला मौसम रहा। मैदानी जिले ऊना का पारा सबसे ज्यादा 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां गर्मी पसीना छुड़ा रही है, जबकि राजधानी शिमला में बादल छाए रहे। हमीरपुर का 33.5, बिलासपुर में 32.7, सिरमौर के धौलाकुआं का 33.2, सुंदरनगर में 32, भुंतर में 30.8, नाहन में 30, बजौरा में 28.9, धर्मशाला का 27.1 और शिमला का अधिकतम पारा 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा।