नेशनल हेराल्ड केस: गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन रचे ED दफ्तर के बाहर

National Herald case: गांधी परिवार पर कार्रवाई के विरोध में ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, जानें
हिंदी टीवी न्यूज़, जयपुर Published by: Megha Jain Updated Wed, 16 Apr 2025
Rajasthan: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में आज जयपुर में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इसमें ED के दफ्तर का घेराव किया जाएगा।
राजधानी जयपुर सहित आज देश भर में ईडी के खिलाफ कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। मंगलवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इस कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस देश भर में सड़कों पर उतरेगी। जयपुर में ईडी दफ्तर का घेराव किया जाएगा। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दोपहर 12 बजे ईडी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन का एलान किया है।
इधर कांग्रेस के एलान के बाद प्रशासन भी पूरी तरह एक्टिव हो गया है। कांग्रेस ने ईडी दफ्तर के बाहर अपने कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में जुटने का आह्वान किया है। इसलिए प्रशासन ने यहां भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, सांसदन, पूर्व सांसदों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही राजधानी जयपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर भी चिटफंड घोटाले को लेकर ईडी ने छापेमारी की थी।
विधानसभा चुनावों के बाद अब फिर सक्रिय हुई ईडी
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बाद अब ईडी फिर से सक्रिय होती नजर आ रही है। विधानसभा चुनावों के दौरान जल जीवन मिशन, डीओआईटी में कैश और गोल्ड कांड को लेकर भी ईडी सक्रिय हुई थी। इसमें कुछ गिरफ्तारियां भी की गई थी।
कांग्रेस बोली ये बीजेपी का राजनीतिक प्रतिशोध
ईडी की ओर से चार्जशीट पेश किए जाने को लेकर कांग्रेस काफी आक्रामक नजर आ रही है। कांग्रेस का कहना है कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जब्त करना और बिना उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना बीजेपी का राजनीतिक प्रतिशोध है। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेताओं में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा सैम पित्रोदा, सुमन दुबे का नाम भी आरोपियों की सूची में शामिल किया गया है। जबकि अन्य आरोपियों में यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड के सुनील भंडारी शामिल हैं। मामले में 25 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होनी है।