Kangra: छोटे वाहनों के लिए नंदरूल सड़क बहाल

Kangra News: छोटे वाहनों के लिए नंदरूल सड़क बहाल की, दो दिन में बस भी दौड़ेगी
कांगड़ा। नंदरूल से राजल और खरट गांव के लिए बंद सड़क को बहाल कर दिया गया है। सड़क से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गया है। अमर उजाला ने एक दिन पहले ही इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से स्कूली बच्चों से लेकर आम लोगों को कांगड़ा शहर और टांडा अस्पताल आने के लिए पेश आ रही दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया था।
नंदरूल, राजल और खर्रट गांव की सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल करने के बाद अब मौसम साफ रहा तो दो दिन के भीतर बंद पड़ी बस सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। विधायक पवन काजल ने रविवार को नंदरूल से राजल तक बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का मुआयना किया। उन्होंने कहा सड़क के धंसने से अब लोक निर्माण विभाग साथ लगती पहाड़ी की कटाई कर रहा है जिससे कि बस सेवा बहाल की जा सके। तीनों ही गांव में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।
रविवार को विधायक ने राजल और नंदरुल में बरसात से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का भी जायजा लिया। इस मौके पर मंडल भाजपा के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कांगड़ा सुभाष चौधरी, लंज अनुराग, प्रधान नंदरूल राज कुमारी, जरनैल सिंह, दीनानाथ, रत्न चंद, राज कुमार, गुरवचन सिंह, विपन कुमार, जगदीश चंद और संजय कुमार भी उपस्थित रहे।