मणिमहेश हिमपात से चमक उठा
मणिमहेश डल झील पर चार इंच ताजा हिमपात हुआ है, जबकि गौरीकुंड में एक इंच बर्फ गिरी है। इनसे जुड़े वीडियो दिव्य हिमाचल टीवी के श्रोता पपरोला निवासी जस्सी ने साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक घंटा तक डल झील और गौरीकुंड में बर्फबारी हुई है, जिसके बाद ऊपरी हिस्सों में मौसम खुल गया।
डल झील की ओर यात्रियों के जाने का क्रम जारी है। बता दें कि मंगलवार को मणिमहेश डल झील और गौरीकड में बर्फबारी हुई है। हांलांकि अब मौसम क्षेत्र में कुल गया है और यात्रियों का डल झील की ओर जाने का दौर जारी है। बता दें कि मणिमहेश यात्रा का अधिकारिक तौर पर आगाज सात सितंबर को होने जा रहा है, जबकि जन्माष्टमी का स्नान आज 3 बजकर 38 मिनट पर आरंभ होगा।