SSC JHT Exam 2023: आखिरी तारीख आज

SSC JHT Exam 2023: एसएससी की अनुवादक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें योग्यता
SSC JHT Exam 2023 केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में कनिष्ठ हिंदी अनुवादक कनिष्ठ अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक के घोषित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार 12 सितंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।
SSC JHT Exam 2023: एसएससी की हर साल आयोजित की जाने वाली जेएचटी परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और कनिष्ठ अनुवादक के घोषित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली ‘कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा 2023’ के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 12 सितंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए क्योंकि अंतिम तिथि पर अत्यधिक उम्मीदवारों के एसएससी की वेबसाइट, ssc.nic.in पर एकसाथ विजिट करने से तकनीकी समस्या की संभावना रहती है। साथ ही, आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। बता दें कि एसएससी ने जेएचटी परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना हाल ही में 22 अगस्त को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।
SSC JHT Exam 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
एसएससी द्वारा जारी जेएचटी परीक्षा 2023 अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से पीजी हिंदी विषय पीजी और स्नातक अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार, पीजी अंग्रेजी विषय पीजी और स्नातक हिंदी के साथ उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों को हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए या सम्बन्धित कार्य का 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।