पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ की वापसी
Live IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ की वापसी, बाबर आजम और रिजवान की अर्धशतकीय साझेदारी
India Vs Pakistan (Ind बनाम Pak लाइव) Live Cricket Score: वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला है। टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है।
IND vs PAK World Cup Live: बाल-बाल बचे बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 25वें ओवर में आउट होने से बाल-बाल बच गए। कुलदीप की तीसरी गेंद पर उनके पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट घोषित नहीं किया। रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। कुलदीप की गेंद पर विकेट से हल्की लग रही थी, लेकिन उसका ज्यादातर स्टंप के बाहर जा रहा था। ऐसे में अंपायर्स कॉल के कारण के रिव्यू का फायदा भारत को नहीं मिला। बाबर बाल-बाल बच गए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर में दो विकेट पर 129 रन है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 36-36 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs PAK World Cup Live: भारत को विकेट की तलाश
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर ली है। दोनों ने पाकिस्तानी पारी को संभाल लिया। भारत को तीसरे विकेट की तलाश है। पाकिस्तान ने 22 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। बाबर 32 और रिजवान 25 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs PAK World Cup Live: पाकिस्तान का 18 ओवर के बाद स्कोर 96/2
पाकिस्तान का स्कोर 18 ओवर में 96 रन पर दो विकेट है। बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 14 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर ली है।
IND vs PAK World Cup Live: बाल-बाल बचे रिजवान
मोहम्मद रिजवान 14वें ओवर में आउट होने से बाल-बाल बच गए। रवींद्र जडेजा की दूसरी गेंद पर सीधे उनके पैड से जाकर लगी। अंपायर ने रिजवान को आउट करार दिया। इस पर उन्होंने कप्तान बाबर आजम की सलाह पर रिव्यू ले लिया। रिव्यू में जडेजा की गेंद पर लेग स्टंप से बाहर जाती हुई नजर आई। रिजवान बाल-बाल बच गए। पाकिस्तान के 14 ओवर में दो विकेट पर 75 रन हैं। बाबर आजम 16 और मोहम्मद रिजवान दो रन बनाकर नाबाद हैं।