डिपुओं में सर्वर डाउन, उपभोक्ता परेशान, राशन के लिए बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर, कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में सर्वर की समस्या बहाल होने का नाम नहीं ले रही। पिछले एक हफ्ते से सर्वर रुक-रुक कर चल रहा है। राशनकार्ड धारक डिपुओं के चक्कर काटने को मजबूर हो गए है। हालांकि विभाग ने डिपोधारकों को ऑफलाइन बिल काटने के मौखिक आदेश जरूर दिए है, लेकिन डिपो धारक फिर भी राशनकार्ड धारकों को चाहकर भी राशन नहीं दे पा रहे। क्योंकि डिपोधारकों की मशीनों पर भी राशन अभी तक अपलोड नहीं हो पाया है। यही नहीं, एक हफ्ते के भीतर जिन डिपुओं के निगम के गोदामों से राशन के बिल कटे है वह राशन अभी तक पॉश मशीनों में नहीं चढ़ पाया है। ऐसे में डिपोधारक चाहकर भी ऑफलाइन राशन राशनकार्ड धारकों को नहीं बांट पा रहे है।
डिपुओं में राशन तो है, लेकिन मशीनों में राशन फीड नहीं है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक हमीरपुर के अधिकारी अरिवंद शर्मा ने बताया कि सस्ते राशन के डिपुओं में सर्वर की समस्या पिछले कुछेक दिनों से जरूर चल रही है, जिसकी शिकायत लगातार उपभोक्ता उनके पास कर रहे हैं। सर्वर की समस्या को लेकर हायर अथोरिटी को अवगत करवा दिया गया है। प्रदेश डिपो संचालक समित के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि डिपुओं में पिछले एक हफ्ते से सर्वर की समस्या चल रही है। डिपोधारक चाहकर भी राशनकार्ड धारकों को राशन नहीं बांट पा रहे। उन्होंने विभाग व सरकार से सर्वर की समस्या से शीघ्र निजात दिलाने व मशीन में बैकलॉग का विकल्प डालने की मांग की है।