HPU Shimla: एसएफआई और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में झड़प
HPU Shimla: एसएफआई और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में झड़प, चार को आईं चोटें
प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में सोमवार को एसएफआई और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसमें दोनों संगठनों के चार कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में सोमवार को एसएफआई और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसमें दोनों संगठनों के चार कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। दोपहर करीब ढाई बजे विवि परिसर में मारपीट की यह घटना हुई। मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह से बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इस झड़प के बाद एसएफआई कार्यकर्ताओं ने परिसर में प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन के दौरान विवि प्रशासन और सरकार पर शिक्षण संस्थानों में गुंडागर्दी करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। वहीं एनएसयूआई ने एसएफआई पर परिसर में हिंसा कर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। मारपीट को लेकर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। उधर, झड़प के बाद एचपीयू परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
कॉलेजों का माहौल हो रहा खराब : सन्नी
एसएफआई के इकाई सचिव सन्नी सिकटा और अध्यक्ष संतोष ने कहा कि 2 नवंबर को कॉलेज तथा विवि परिसरों में नई शिक्षा नीति के खिलाफ किए प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद कॉलेजों में माहौल खराब किया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों तथा फैसलों का विरोध करने पर राजनीतिक दलों के छात्र संगठन गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। कहा कि एनएसयूआई के गुंडा तत्वों ने सोमवार को परिसर में एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला किया। इसमें उनके तीन कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। चेताया कि यदि कार्रवाई न की गई तो एसएफआई छात्रों को लामबंद कर उग्र आंदोलन करेगी।