Cricket: विराट ने वनडे, टी-20 से लिया ब्रेक
विराट ने वनडे, टी-20 से लिया ब्रेक; साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले BCCI को किया ‘ब्रेक मैसेज’
टूटे दिलों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के समापन के बाद एक नए चरण में प्रवेश कर रही है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में एक युवा ब्रिगेड पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से लोहा ले रही है, तो आगे भी सीजन पूरी तरह से पैक्ड है। ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को खेलना है। इस बीच रिपोर्ट है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे और टी-20 सीरीज से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है। रिपोट्र्स की मानें तो उन्होंने बीसीसीआई को मैसेज भेजा है कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। भविष्य में अपनी उपलब्धता के बारे में वह खुद फैसला करेंगे। दूसरी ओर, रोहित शर्मा की उपलब्धता पर भी सवाल है। सूत्रों के मुताबिक, कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टी-20 विश्व कप 2022 के समापन के बाद से कोहली के भविष्य, खासकर सबसे छोटे प्रारूप में, पर चर्चा चल रही है। इस बीच अनुभवी बल्लेबाज ने एक बार फिर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से दूरी बना रखी है। वनडे सीरीज से भी उनका बाहर रहना चौंकाता है। हालांकि, वह टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुड़ जाएंगे। कोहली ने बोर्ड को मैसेज भेजा कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट फॉर्मेट से फिलहाल ब्रेक लेना चाहते हैं।