Himachal News: क्या आपने कभी मिर्च का पेड़ देखा है

क्या आपने कभी मिर्च का पेड़ देखा है, नहीं तो आइए हिमाचल
चौपाल उपमंडल के एक मेहनतकश युवा किसान ने कृषि के क्षेत्र में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देख हर कोई दांतों तले उंगलियां दबाने को मज़बूर है। ग्राम पंचायत झिकनीपुल के जड़ाना निवासी विशाल ने मिर्च का चौदह फु़ट दो इंच का पौधा उगा कर सब को हैरत में डाल दिया है। कृषि विभाग द्वारा इस पौधे की पैमाइश की गई है।
विशाल ने बताया कि उसने एक साल पूर्व आम घरेलू मिर्च का बीज लगा कर इस पौधे को तैयार किया है। इसके लिए उसने पौधे में किसी भी प्रकार के रसायन का उपयोग नहीं किया है। केवल गोबर की खाद और समय समय पर इसकी सिंचाई की तथा इसके तने को संभालने के लिए लकडिय़ों का सहारा दिया गया। कृषि विकास अधिकारी चौपाल लायक राम हेटा ने बताया कि विशाल द्वारा उगाए गए मिर्च के पौधे की ऊंचाई चौदह फुट दो इंच पाई गई है। मौके से मिर्च के बीज भी लिए गए हैं एवं इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी। बता दें कि विशाल जैविक कृषि के क्षेत्र में आए दिन नए-नए प्रयोग करता रहता है। गत वर्ष विशाल ने सात फुट आठ इंच ऊंचा धनिया का पौधा भी तैयार किया था।