फरीदकोट के दौरे पर सीएम भगवंत मान, चाइल्ड विंग का करेंगे उदघाटन
![Maan](https://www.hinditvnews.co.in/wp-content/uploads/2023/12/maan-640x400.jpg)
फरीदकोट के दौरे पर सीएम भगवंत मान, चाइल्ड विंग का करेंगे उदघाटन और सौंपेगे नियुक्ति पत्र; पढ़ें पूरा शेड्यूल
CM Mann Visit Faridkot पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह आज फरीदकोट (CM Mann Visit Faridkot) के दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को फरीदकोट स्थित गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के स्वर्ण जयंती और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के रजत जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही सीएम मान यूनिवर्सिटी के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
HIGHLIGHTS
- मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फरीदकोट में
- जीजीएसएमसीएच में बने चाइल्ड विंग का करेंगे उदघाटन
- 250 स्टाफ नर्सों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
फरीदकोट। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह आज फरीदकोट (CM Mann Visit Faridkot) के दौरे पर हैं।
वह शुक्रवार को फरीदकोट स्थित गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के स्वर्ण जयंती और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के रजत जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे जीजीएसएमसीएच में बने नए चाइल्ड विंग का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह यूनिवर्सिटी के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
नवनियुक्त 250 स्टाफ नर्सों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र
इस संबंध में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. राजीव सूद ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इस स्वर्ण जयंती एवं रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान नवनियुक्त 250 स्टाफ नर्सों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
इसके अतिरिक्त वे 11 करोड़ की लागत से 55 हजार वर्गफीट में बने चार मंजिला चाइल्ड विंग तथा 4.17 करोड़ की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक कैफेटेरिया का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा भारत के पहले ग्रीन कैंपस हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के तहत 2 एकड़ में सीएसआर के अधीन बनने वाले मियावाकी जंगल का शिलान्यास भी करेंगे।
पंजाब में खोले जाएंगे 100 और मोहल्ला क्लिनिक
वहीं, बीते दिन सीएम ने लगातार तीसरे दिन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आम आदमी क्लिनिक (Aam Aadmi Clinics in Punjab) यानी और मोहल्ला क्लिनिक और खोलने का फैसला लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, राज्य में 100 और मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे। बता दें कि वर्तमान समय में पंजाब में कुल 659 मोहल्ला क्लिनिक हैं। 100 और क्लिनिक खुलने से राज्य में कुल क्लिनिक की संख्या 750 हो जाएगी।