हम हर गारंटी को पूरा करेंगे,ऊना में बोले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
HP News: हम हर गारंटी को पूरा करेंगे, ऊना में बोले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, भाजपा को भी घेरा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश की जनता को बधाई दी है। वहीं, कांग्रेस की सरकार को हर कदम पर सहयोग देने के लिए आभार भी व्यक्त किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में जनता को राहत देने के लिए काम किया है। जनता को दी 10 गारंटियों को क्रमवार पूरा किया जा रहा है। अभी तक ओपीएस सहित तीन गारंटियों को पूरा किया जा चुका है। प्रदेश में कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया है। इंग्लिश मीडियम स्कूल हर विधानसभा क्षेत्र में बने, इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। स्टार्टअप योजना के तहत रोजगार देने का काम शुरू कर दिया गया है। युवाओं को रोजगार अधिक से अधिक मिले, इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम हर गारंटी को पूरा करेंगे।
भाजपा नेता सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में हुए बेहतरीन कार्यों से परेशान है। भाजपा के नेता लगातार केंद्र में सांठगांठ करके षड्यंत्र रचकर हिमाचल की योजनाओं का पैसा रुकवाने का काम करते रहे। आपदा के दौरान केंद्र हिमाचल को अधिक मदद न दे, इसके लिए प्रयास करते रहे। हिमाचल के ऋण पर कट लगाया। हिमाचल को आर्थिक नुकसान करने का काम भाजपा नेताओं ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की क्या कार्य प्रणाली है, जनता जानती है? उन्होंने कहा कि एक साल में कांग्रेस की सरकार मजबूत इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ी है। भाजपा नेताओं के षडयंत्रों के बावजूद बिना केंद्र की मदद के प्रदेश की सरकार ने बेहतरीन पैकेज घोषित किया, उसे आबंटित किया। हिमाचल में अधिक उद्योग आएं, युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए काम किया जाएगा। धार्मिक स्थलों को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है।
सरकार के खिलाफ भाजपा केप्रदर्शन महज दिखावा
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के एक साल पूरा होने पर भाजपा के प्रदर्शनों में दिखावा है। अपनी परेशानियां, हताशा, निराशा, कमियों को छुपाने का माध्यम है। भाजपा के नेताओं को तो यह जवाब देना चाहिए विधानसभा में आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और विशेष आर्थिक पैकेज देने के प्रस्ताव का समर्थन उन्होंने क्यों नहीं किया? वास्तव में भाजपा के पास कोई विरोध का कारण नहीं है। इसलिए विरोध के लिए विरोध करना भाजपा की नीति बन गई है।