सिंगर नवजोत सिंह विर्क की हत्या की गुत्थी सुलझी
Navjot Singh Murder Update: सिंगर नवजोत सिंह विर्क की हत्या की गुत्थी सुलझी, पांच साल बाद हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
Navjot Singh Murder Update सिंगर नवजोत सिंह विर्क की हत्या की गुत्थी पांच साल बाद सुलझ गई है। पुलिस ने गायक के हत्यारे को पकड़ लिया है। बता दें कि डेराबस्सी में गायक नवजोत सिंह विर्क की 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। कई सालों से पुलिस इस मामले को सुलझाने में कोशिश कर रही थी। 27 मई 2018 को दिया गया था वारदात को अंजाम।
HIGHLIGHTS
- आरोपित ने 27 मई 2018 को दिया था वारदात को अंजाम।
- विर्क को कार लूटने के इरादे से रोका था।
- कई सालों से पुलिस इस मामले को सुलझाने में कोशिश कर रही थी।
मोहाली। Navjot Singh Murder Update: पांच साल पहले डेराबस्सी के एक गायक की हत्या के मामले को मोहाली पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि डेराबस्सी में गायक नवजोत सिंह विर्क की 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
कई सालों से मामले को सुलझाने में लगी थी पुलिस
कई सालों से पुलिस इस मामले को सुलझाने में कोशिश कर रही थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पहले इस हत्या का कारण लव एंगल और प्रॉपर्टी संबंधित विवाद समझा जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पता चला है कि लूटपाट के इरादे से सिंगर की हत्या की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिंगर की कार लूटने की कोशिश की गई।
जब उसने विरोध किया तो उसे गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। इसकी हत्या में अभिषेक उर्फ रजत और सौरभ नाम के दो युवक शामिल थे। जिनमें से सौरव की मृत्यु हो चुकी है, और रजत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि इस सिंगर की उम्र सिर्फ 22 साल थी।
27 मई 2018 की है घटना
27 मई 2018 को इस का कत्ल किया गया था। बरनाला रोड पर कार लूटने के इरादे से इसे रोका गया लेकिन जब इस ने विरोध किया तो 5 गोलियां मारी गई। जिस से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिन दोनों आरोपियों ने इस का कत्ल किया वो उत्तर प्रदेश के राहुल खट्टा गैंग से संबंध रखते हैं और इस कार को हरियाणा उत्तर प्रदेश में किसी बडी वारदात में इस्तेमाल करना था लेकिन मौके पर सिंगर की मौत हो जाने के बाद ये कार भी वहीं छोड़ भाग गए।