Nuh Accident: घायल एएसआइ का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ निधन, बाइक ने मारी थी टक्कर
Nuh Accident: घायल एएसआइ का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ निधन, बाइक ने मारी थी टक्कर
सड़क पर सिर के बल गिरने से पुलिस कर्मी के सिर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गए। दायां पैर टूट गया था बायें में भी गंभीर चोट लगी थी। नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से एएसआइ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बुधवार भोर महिपाल का निधन हो गया। वह महेंद्रगढ़ जिला किे नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव बुढ़ान के रहने वाले थे।
नूंह। फिरोजपुर झिरका के गांव रनियाली में वाहन जांच के दौरान इमरजेंसी रिस्पांस (ईआरवी) में तैनात एएसआइ महिपाल को मंगलवार की रात बाइक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। सड़क पर सिर के बल गिरने से पुलिस कर्मी के सिर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गए। दायां पैर टूट गया था बायें में भी गंभीर चोट लगी थी। नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से एएसआइ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
बुधवार भोर महिपाल का निधन हो गया। वह महेंद्रगढ़ जिला किे नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव बुढ़ान के रहने वाले थे। दो माह से नूंह में तैनात थे। परिवार राजस्थान के अलवर में रह रहा है। बता दें कि मंगलवार की रात्रि नौ बजे महिपाल अपने चालक अनूप एवं सिपाही बलवान के साथ फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत गांव रनियाली में पानी के चैंबर के पास नाका लगा वाहनों की जांच कर रहे थे।
महिपाल लघुशंक करने के लिए सड़क की दूसरी ओर गए और वापस नाके की ओर आ रहे थे। तभी बाइक महूं गांव की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक का चालक अपनी बाइक को लेकर भाग गया। पुलिस ने बलवान की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है।