Jaish al Adl की इन हरकतों से नाराज होकर ईरान ने किया पाकिस्तान में घुसकर हमला, जानें क्या करता है ये संगठन

Jaish Al Adl Pakistan भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। पाकिस्तान से कई आतंकी संगठन संचालित होते हैं जो पड़ोसी देशों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे ही एक आतंकी संगठन पर ईरान ने एयरस्ट्राइक की है। आपको आतंकी संगठन जैश अल अदल के बाभारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। पाकिस्तान से कई आतंकी संगठन संचालित होते हैं, जो पड़ोसी देशों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते हैं, लेकिन पाकिस्तान इन आरोपों से इनकार करता आया है।रे में बताते हैं ये संगठन कब बना और ईरान ने उसके खिलाफ एयरस्ट्राइक क्यों की।
हालांकि, पाकिस्तान के इन दावों की पोल एक बार फिर खुल गई है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कोह-सब्ज क्षेत्र में स्थित आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को ईरान ने निशाना बनाया है।
ऐसे में आपको आतंकी संगठन जैश अल अदल के बारे में बताते हैं, ये संगठन कब बना और ईरान ने उसके खिलाफ एयरस्ट्राइक क्यों की।
ईरान ने पाकिस्तान पर क्यों की एयरस्ट्राइक?
दरअसल, ईरान ने मंगलवार को जैश अल अदल के दो ठिकानों को निशाना बनाया है। इस हमले में दो बच्चों की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस संगठन ने ईरान के दक्षिण-पूर्व में सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के रस्क शहर में पुलिस स्टेशन पर हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 11 पुलिसकर्मी मारे गए थे। जिसे बाद ईरान ने जैश अल अदल के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।