Himachal: OPS का लाभ देकर भी सरकारी खजाने में होगी बचत, CM सुक्खू को बिजली कर्मचारी देंगे ब्योरा; अगले दस सालों तक का बताएंगे प्लान
राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मुलाकात के दौरान शहर राज्य में बिजली कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की स्थिति में भी 2030 तक कितने पैसे की बचत हो सकती है। इस पर अपनी पूरी प्रस्तुति देंगे। इसका पूरा प्लान तैयार करके एक डीटेल्ड प्रस्तुति बैठक में देने की तैयारी कर्मचारियों ने कर रखी है।
पिछले दो दिन से लगातार 2 दिन से इस मसले पर बिजली कर्मचारी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में ही प्लान किया जा रहा है कि किस तरह से सरकार को यह बताया जाए कि पुरानी पेंशन योजना के लागू करने से अगले 7 से 8 सालों में कितने बजट की बचत हो सकती है। इसका इस्तेमाल बिजली बोर्ड के विकास और बिजली बोर्ड के माध्यम से बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट के लिए किया जा सकता है। इससे बिजली बोर्ड की आमदनी भी बढ़ेगी और राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ भी मिल सकेगा।
कर्मचारियों को बातचीत के लिए किया गया आमंत्रित
राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की इंजीनियर लोकेश ठाकुर और सह संयोजक हीरालाल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के समक्ष कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग को रखने के लिए प्रस्तुति दी जानी है। राज्य मेें बिजली कर्मचारियों की मांग को पूरा करने के लिए यूनियन के बैनर तले हजारों कर्मचारियों ने बोर्ड मुख्यालय मेें धरना दिया था। इसके बाद ही राज्य सरकार ने बिजली कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया है।