Jalandhar Crime: पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, क्रॉस फायरिंग में दो आरोपी और पुलिसकर्मी घायल; छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Encounter in Jalandhar पंजाब के जालंधर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस को नाखां वाला बाग के पास दो बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची थी लेकिन बदमाशों ने बच निकलने पर पुलिस पर गोलियां चला दी। वहीं पुलिस ने भी इस करतूत का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बदमाशों पर गोलियां चलाई।
HIGHLIGHTS
- जालंधर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर
- क्रॉस फायरिंग में दो आरोपी और पुलिसकर्मी घायल
- छावनी में तब्दील हुआ इलाकाजालंधर। Encounter in Jalandhar: पंजाब के जालंधर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस को नाखां वाला बाग के पास दो बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन बदमाशों ने बच निकलने पर पुलिस पर गोलियां चला दी। वहीं, पुलिस ने भी इस करतूत का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बदमाशों पर गोलियां चलाई।
एनकाउंटर में दो बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल
दोनों ओर से फायरिंग होने से इस एनकाउंटर में एक पुलिस मुलाजिम घायल हुआ है। वहीं, दो बदमाशों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस टीम घायल बदमाशों को अस्पताल लेकर पहुंची। फिलहाल घटनास्थल पर तनाव का माहौल है।
आरोपियों से अवैध हथियार बरामद
इलाके को बदमाशों ने चला दी गोलियां पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जॉइंट कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं और घटना का निरीक्षण कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास अवैध हथियार भी थे। पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है।