Ice Skating: हिमाचल में आइस स्केटिंग का आनंद उठा रहे युवा, सूखे मौसम व ठंड ने स्केटरों को दी राहत; अबतक हुए 47 सेशन
Ice Skating in Himachal आइस स्केटिंग रिंक में इस बार सूखे मौसम व ठंड से स्केटरों को राहत प्रदान हुई है। इस बार जनवरी महीने में ही आइस स्केटिंग के 47 सेशन हो गए है। पिछली साल पूरे सीजन में में ही 52 सेशन हो पाए थे। इस बार मौसम साफ होने की वजह से ज्यादा सेशन ज्यादा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
HIGHLIGHTS
- इस बार जनवरी महीने तक 47 से ज्यादा हो चुके हैं सैशन
- पिछले सालों में पूरे सीजन में भी 52 का आंकड़ा नहीं होता था पारHimachal News: आइस स्केटिंग रिंक में इस बार सूखे मौसम व ठंड से स्केटरों को राहत प्रदान हुई है। इस बार जनवरी महीने में ही आइस स्केटिंग के 47 सेशन हो गए है। पिछली साल पूरे सीजन में में ही 52 सेशन हो पाए थे।
इस साल हो सकते हैं आइस स्केटिंग के सबसे ज्यादा सेशन
इस बार मौसम साफ होने की वजह से ज्यादा सेशन ज्यादा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी प्रकार से मौसम साफ रहता है तो 2010- 2011 का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इस दौरान स्केटिंग के सबसे ज्यादा सेशन हुए थे। यहां पर सुबह व शाम के सेशन में स्केटिंग को किया जाता है।
सबसे ज्यादा बच्चे और युवा करते हैं आइस स्केटिंग
यहां पर स्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा बच्चों व युवा आते है। सर्दियों में स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को लेकर यहां पर पहुंचते हैं। आइस स्केटिंग रिंक में स्केटरों को अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। यहां पर आइस हॉकी के लिए भी खिलाड़ी को बेसिक ट्रेनिंग लेते हैं। आइस स्केटिंग क्लब देश का पहला ओपन एयर स्केटिंग क्लब है, जहां प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमाई जाती है।
आइस स्केटिंग रिंक में हुए 47 सेशन
स्केटिंग रिंक के प्रशिक्षक एवं कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने बताया कि आइस स्केटिंग रिंक में 47 सेशन हो चुके है। इस बार यदि मौसम इसी प्रकार से साफ रहता है तो ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है। पिछले साल पूरे सेशन ही इतने हुए थे, लेकिन इस बार जनवरी महीने
सबसे ज्यादा बच्चे और युवा करते हैं आइस स्केटिंग
यहां पर स्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा बच्चों व युवा आते है। सर्दियों में स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को लेकर यहां पर पहुंचते हैं। आइस स्केटिंग रिंक में स्केटरों को अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। यहां पर आइस हॉकी के लिए भी खिलाड़ी को बेसिक ट्रेनिंग लेते हैं। आइस स्केटिंग क्लब देश का पहला ओपन एयर स्केटिंग क्लब है, जहां प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमाई जाती है।
आइस स्केटिंग रिंक में हुए 47 सेशन
स्केटिंग रिंक के प्रशिक्षक एवं कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने बताया कि आइस स्केटिंग रिंक में 47 सेशन हो चुके है। इस बार यदि मौसम इसी प्रकार से साफ रहता है तो ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है। पिछले साल पूरे सेशन ही इतने हुए थे, लेकिन इस बार जनवरी महीने