Punjab: नवजोत सिद्धू का साथ देने वालों को नोटिस से बढ़ी रार, नाराज नेताओं ने पार्टी प्रधान को दी चुनौती
नवजोत सिद्धू ने 21 जनवरी को मोगा में रैली की थी। इससे पहले जब उन्होंने इस रैली की घोषणा की थी तो पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव चंडीगढ़ में थे। तभी पंजाब प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सिद्धू की रैली पर एतराज जताते हुए, सिद्धू और उनका साथ दे रहे नेताओं पर कार्रवाई के संकेत दिए थे।पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा प्रदेश इकाई को विश्वास में लिए बगैर राज्यभर में की जा रही रैलियों ने पार्टी में विवाद बढ़ा दिया हैसिद्धू की 21 जनवरी को मोगा में हुई रैली से नाराज प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने तीन नेताओं- महेशइंद्र सिंह, उनके बेटे धर्मपाल और पूर्व मंत्री दर्शन सिंह बराड़ को जारी कारण बताओ नोटिस से भी माहौल गरमा गया है। मोगा में जहां सिद्धू की रैली की मेजबानी महेशइंद्र की ओर से की गई थी, वहीं अब नोटिस से नाराज दर्शन सिंह बराड़ ने अपने हलके बाघापुराना में सिद्धू की रैली कराने का एलान कर दिया है।
मंगलवार को महेशइंद्र ने कहा कि वह बुधवार को पार्टी प्रधान को नोटिस का जवाब दे देंगे। हालांकि उन्होंने नोटिस पर एतराज जताते हुए आरोप लगाया कि रैली नवजोत सिद्धू की थी और सिर्फ नोटिस सिर्फ उन्हें ही भेजा गया है, जबकि रैली में मौजूद अन्य किसी नेता को नोटिस नहीं भेजा गया।
गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू ने जब अपनी मोगा रैली की घोषणा की थी, उस समय पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव चंडीगढ़ में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हुए थे। यादव के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सिद्धू अंतिम दिन उन्हें मिलने चंडीगढ़ पहुंचे थे, जबकि यादव ने पहले ही दिन प्रदेश के सभी सीनियर नेताओं के साथ बैठक में सिद्धू को बुलाया था। उस समय राजा वड़िंग ने सिद्धू की रैली पर एतराज जताते हुए, सिद्धू और उनका साथ दे रहे नेताओं पर कार्रवाई के संकेत दिए थे।इस बीच, दर्शन सिंह बराड़ ने नोटिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सिद्धू की नई रैली का एलान कर दिया है। इस तरह बराड़ ने राजा वड़िंग को कार्रवाई करने की खुली चुनौती दे दी है। हालांकि राजा वड़िंग ने भी इस मामले को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि जो भी गलती कर रहा है, उसे पार्टी से निकाल बाहर करेंगे। इसके लिए नोटिस देने की भी जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि कांग्रेस में पार्टी से बड़ा कोई नहीं है।