LIVE Pariksha Pe Charcha (PPC) 2024: टीचर का स्टूडेंट का नाता क्लास के पहले ही दिन से ए्ग्जाम तक – PM मोदी का छात्रों को संबोधन
HIGHLIGHTS
- परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2024 सुबह 11 बजे से शुरू
- नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम में हो रहा है आयोजन
- 2 करोड़े से अधिक स्टूडेंट्स ने किया है रजिस्ट्रेशनटीचर का स्टूडेंट का नाता क्लास के पहले ही दिन से ए्ग्जाम तक। जीवन में चुनौती और प्रतियोगिता होनी ही चाहिए। हमें स्वयं को हर प्रकार के प्रेशर के लिए तैयार करना होगा – PM मोदी का छात्रों को संबोधन। मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव। परीक्षा तनाव दूर करने के लिए टिप्स 2 करोड़ स्टूडेंट्स और 14 लाख टीचर्स को। पीएम मोदी का ‘Pariksha Pe Charcha (PPC) 2024’ का आयोजन आज, 29 जनवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम में किया जा रहा है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। LIVE Pariksha Pe Charcha (PPC) 2024 Updates: आखिर वह दिन आ गया है, जब देश भर के स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद करके अपने परीक्षा के तनावों को दूर करने के लिए टिप्स पा सकते हैं। पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2024’ का आयोजन आज यानी सोमवार, 29 जनवरी को किया जा रहा है। वर्ष 2018 से शुरू हुए और हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित किए जाने वाले LIVE परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का इस साल 7वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जिसका कि आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम में किया जा रहा है। साथ ही, इस कार्यक्रम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर LIVE देखा जा सकता है।
Pariksha Pe Charcha 2024 Live: ‘टीचर का स्टूडेंट का नाता क्लास के पहले ही दिन से ए्ग्जाम तक’
आंध्र प्रदेश के संगीत के एक शिक्षक तथा एक अन्य शिक्षा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीचर-स्टूडेंट का रिश्ता क्लास के पहले ही दिन से ए्ग्जाम तक होता है।
शिक्षकों के सवाल: मै अपने छात्रों का परीक्षा के तनाव से कैसे दूर रखें और उन्हें प्रोत्साहित कैसे करें?
पीएम का जवाब: टीचर का स्टूडेंट का नाता क्लास के पहले ही दिन से ए्ग्जाम तक निरंतर बढ़ते रहना चाहिए। इससे परीक्षा के दिनों में तनाव की नौबत ही नहीं आएगी। शिक्षक छात्र से सिलेबस से आगे बढ़कर नाता जोड़ेगा तो परीक्षा के तनाव की स्थिति बनेगी ही नहीं। यदि शिक्षक वर्षभर छात्र से नाता जोड़ता है तो इससे उसमें एग्जाम स्ट्रेस नहीं होगा।
PPC 2024 Live: जीवन में चुनौती और प्रतियोगिता होनी ही चाहिए
पीएम मोदी ने एक अन्य छात्र के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जीवन में चुनौती और प्रतियोगिता होनी ही चाहिए।
छात्र का सवाल: पीअर प्रेशर, कॉम्पटीशन से चिंता से कैसे बचे?
पीएम का जवाब: जीवन में चुनौती होनी ही चाहिए। प्रतियोगिता होनी चाहिए लेकिन यह हेल्दी कॉम्पटीशन होना चाहिए। परिवार के रोजमर्रा के जीवन में छात्रों की तुलना का बीज आगे चलकर जहरीला बीज बन जाता है। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य अपने बच्चे की किसी से तुलना न करें।
दूसरी तरफ छात्रों को हमें अपने दोस्त से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। बल्कि दोनों को एक दूसरे की हेल्प करनी चाहिए। दोनों की ताकत एक दूसरे को जोड़ेगी। दोस्त अपने से अधिक तपस्वी और तेजस्वी चुनने चाहिए और उनसे सीखने का प्रयास करना चाहिए।
पीएम मोदी ने ओमान तथा नई दिल्ली के बुराड़ी स्थित एक स्कूल के छात्रों के प्रश्न के जवाब में कहा कि हमें स्वयं को हर प्रकार के प्रेशर के निपटने के लिए तैयार करना होगा।
छात्रों के सवाल: परीक्षा के दौरान आस-पास के लोगों, सामाजिक और सांस्कृतिक दबाव को कैसे दूर करें?
पीएम मोदी का जवाब: हमे सबसे पहले अपने आप को दबाव को समझना होगा। दबाव अलग-अलग प्रकार के होते हैं। इन दबावों के लिए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स को मिलकर काम करना होगा। मिलकर प्रयास करेंगे तो एग्जाम टाइम में ऐसे प्रेशर से बचे रहेंगे।
PPC 2024 Live: ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरी भी परीक्षा’
पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरी भी परीक्षा होती है।
PPC 2024 Live: PM मोदी कर रहे हैं छात्रों को संबोधित, ऐसे देखें लाइव
PM मोदी परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रहे हैं।
PPC 2024 Live: PM मोदी के संबोधन से पहले छात्रों की प्रस्तुति
पीएम मोदी के संबोधन से पहले छात्रों द्वारा एक परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
PPC 2024 Live: शिक्षा मंत्री ने कहा यह एक आंदोलन
पीएम के संबोधन से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम अब एक देश व्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है।
PPC 2024 Live: PM मोदी करेंगे छात्रों को संबोधित
पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में भाग ले लेने प्रगति मैदान पहुंच गए हैं।
LIVE Pariksha Pe Charcha (PPC) 2024: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम आज, 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर इसे मोबाइल से लाइव देखा जा सकता है।
PPC 2024 Live: साइंस प्रोजेक्ट भी है प्रदर्शनी
सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी छात्रों द्वारा लगाई गई साइंस प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं।
PPC 2024 Live: छात्रों का इंतजार जारी
पीएम मोदी सुबह 11 बजे से स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल पर छात्रों से संवाद कर रहे हैं।
LIVE Pariksha Pe Charcha PPC 2024: PM मोदी 11 बजे से छात्रों को करेंगे संबोधित
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम आज सुबह 10.45 बजे शुरू हो गया है। हालांकि, पीएम मोदी 11 बजे से छात्रों को संबोधित करेंगे।
PPC 2024 Live: कुछ ही मिनटों में शुरू होगी PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा
पीएम मोदी की देश भर के स्टूडेंट्स के साथ परीक्षा पे चर्चा 2024 कुछ ही मिनटों में शुरू होगी।
PPC 2024 Live: 2 करोड़ स्टूडेंट्स और 14 लाख टीचर्स ने किया है रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए 2 करोड़ स्टूडेंट्स और 14 लाख से अधिक टीचर्स ने रजिस्ट्रेशन किया है।
LIVE Pariksha Pe Charcha (PPC) 2024: इस बार 2 करोड़ से अधिक हुए हैं रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए 2 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अतिरिक्त 20 लाख से अधिक पैरेंट्स और टीचर्स ने भी पंजीकरण किया है।
PPC 2024 Live: नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम से होंगे लाइव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डप में परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकेगा।
PPC 2024 Live: पीएम मोदी ने एग्जाम स्ट्रेस से कैसे निपटें का दिया था ये जवाब
पीएम मोदी ने पिछले वर्षों के PPC कार्यक्रम के दौरान एक स्टूडेंट्स द्वारा एग्जाम स्ट्रेस से कैसे निपटें का यह जवाब दिया गया था – हम बचपन से परीक्षा देते-देते एग्जाम प्रूफ हो चुके हैं। हमे परीक्षा का काफी अनुभव हो चुका है। यह अनुभव अब आपकी ताकत बन चुकी है। इस अनुभव कभी कतई कम न मानें। क्या आपकी तैयारी में कमी है जो आपको भय लग रहा है। ऐसें में सुझाव है कि अपने मन में बिठाएं कि जितना पढ़ा है, उसमें मेरा आत्मविश्वास है। इस प्रकार आपका भय समाप्त हो जाएगा और एग्जाम का प्रेशर मन में न बनाएं।
PM Modi PPC 2024 Live Updates: स्कूलों में भी दिखाया जाएगा लाइव
टीवी चैनलों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर LIVE परीक्षा पे पर्चा 2024 प्रसारण के साथ-साथ आज, 29 जनवरी 2024 को स्कूलों में पढ़ाई होने के कारण देश भर के कई विद्यालयों में भी PPC को लाइव देखने के लिए व्यवस्था की गई है। इससे स्टूडेंट्स स्कूल में ही इस कार्यक्रम को देख सकेंगे।
29 Jan 20248:51:40 AMPPC 2024 Live Updates: इन लिंक से मोबाइल पर देखें लाइवपरीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2024 को स्टूडेंट्स विभिन्न टेलीविजन चैनलों के साथ-साथ मोबाइल पर भी लाइव देख सकेंगे। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Youtube, Facebook, etc.) के लिंक शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं:-
LIVE PPC 2024 Updates: ऐसे देख पाएंगे लाइव
‘परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2024’ कार्यक्रम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर LIVE देखा जा सकेगा।
LIVE Priksha Pe Charhca 2024 Updates: 2 करोड़ स्टूडेंट्स को मिलेंगे एग्जाम टेंशन दूर करने के टिप्स
पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की साल दर साल बढ़ती लोकप्रियता के चलते इस PPC 2024 में सम्मिलित होने के लिए देश भर से 2 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं से पंजीकरण किया है। ये सभी स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य यूनिवर्सिटी और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर होने वाले तनाव के दूर करने के टिप्स पा सकेंगे।
LIVE Pariksha Pe Charcha (PPC) 2024 Updates: आज लगेगी मोदी सर क्लास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों के बीच लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2024’ का आयोजन आज यानी सोमवार, 29 जनवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम में किया जाएगा।