बच्चे को क्या पता है…’, तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़के मुख्यमंत्री Nitish Kumar, I.N.D.I.A पर भी निकाली भड़ास
Nitish Kumar Bihar Politics बिहार में सत्ता बदलते ही सियासी बयान भी बदल गए हैं। बुधवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दल राजद और उसके नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के शासन को याद दिलाया। वहीं सीएम ने आईएनडीआईए को लेकर भी अपनी मन की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई काम नहीं हो रहा था। पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? जब हम 2005 से आए तब से काम शुरू हुआ… हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है।
आईएनडीआईए को लेकर भी बोले मुख्यमंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन पर कहा कि हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख सकते हैं। उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई। हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।