Himachal Second Budget: सुक्खू सरकार का दूसरा बजट हो रहा तैयार, महिलाओं व युवाओं पर होगा केंद्रित
प्रदेश सरकार का दूसरा बजट तैयार करने के लिए योजना और वित्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की तीस सदस्यीय टीम सचिवालय पहुंची और रविवार को भी पूरा दिन बजट को अंतिम रूप देने का कार्य चलता रहा। योजना विभाग से योजना सलाहकार डॉ. बसु सूद और वित्त विभाग के उप- सचिव प्रदीप जस्वाल सुबह ग्यारह बजे सचिवालय में पहुंचे। शिमला। Himachal Govt Second Budget: प्रदेश सरकार का दूसरा बजट तैयार करने के लिए योजना और वित्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की तीस सदस्यीय टीम सचिवालय पहुंची। रविवार को भी पूरा दिन बजट को अंतिम रूप देने का कार्य चलता रहा।योजना विभाग से योजना सलाहकार डॉ. बसु सूद और वित्त विभाग के उप- सचिव प्रदीप जस्वाल सुबह ग्यारह बजे सचिवालय में पहुंचे। पूरा दिन बजट तैयार करने का काम चलता रहा।
सुक्खू सरकार का दूसरा बजट महिला व युवाओं होगा केंद्रित
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना नियमित तौर पर रोजाना सांय पांच बजे बजट संबंधी फीडबैक लेते हैं। बजट तैयार करके दस फरवरी को सरकार को सौंप दिया जाएगा। सुक्खू सरकार का दूसरा बजट महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित रहेगा। बजट में दोनों वर्गों को प्रमुखता से रखा जा रहा है।