Himachal Weather Today: आंधी के साथ तेज बारिश…, हिमाचल में आज से फिर बदलने जा रहे हैं मौसम के तेवर
Himachal Weather Today हिमाचल में आज से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। शिमला मौसम विभाग ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है। 19 तारीख को प्रदेशभर में भारी वर्षा व हिमपात होने की आशंका है। विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि इस दौरान निचले व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में में भारी वर्षा हो सकती है।
HIGHLIGHTS
- हिमाचल में आज से बदलेगा बारिश का मिजाज
- आंधी चलने व बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है
- भारी वर्षा व हिमपात होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैमौसम विभाग ने शनिवार को आंधी चलने व बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। 18 फरवरी को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिला के लिए भारी वर्षा व हिमपात होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
19 तारीख को भारी बारिश और हिमपात की आशंका
19 फरवरी को प्रदेशभर में भारी वर्षा व हिमपात होने की आशंका है। विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि इस दौरान निचले व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में में भारी वर्षा हो सकती है। दो दिन के दौरान प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है।
न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री और अधिकतम तापमान में कई स्थानों पर दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। शिमला शहर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान अन्य स्थानों की अपेक्षा अधिक है।
सौ से ज्यादा सड़कें रहीं प्रभावित
हिमाचल में कुछ समय पहले तेज बारिश और बर्फबारी से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस कारण प्रदेश में 300 से भी ज्यादा सड़कें बंद रहीं।
अब एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना नजर आ रही है। जिससे लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। वहीं, इन दिनों हिमाचल में मौसम खुला हुआ है, जिके चलते बागवान भी बगीचों के काम में जुट गए हैं। सेब के पौधों को खाद डालने का काम शुरू हो गया है। नए पौधे रोपने के लिए गड्ढे किए जा रहे हैं।