Mandi: मां कर रही थी घर का काम, 11 माह का मासूम सोकर उठा जा गिरा गर्म पानी की बाल्टी; फिर हुआ वो जो किसी ने नहीं सोचा
नगर परिषद क्षेत्र सरकाघाट में रह रहे एक अन्य राज्य के परिवार के 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। प्रवासी विजय किशोर उर्फ बंटी पुराने बस अड्डे पर फल आदि बेच कर परिवार का पालन पोषण करता है। वह काफी समय से सरकाघाट में ही रह रहा है। प्रतिदिन की तरह वह सुबह ही अपनी दुकान के लिए निकल गया। मंडी। नगर परिषद क्षेत्र सरकाघाट में रह रहे एक अन्य राज्य के परिवार के 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। प्रवासी विजय किशोर उर्फ बंटी पुराने बस अड्डे पर फल आदि बेच कर परिवार का पालन पोषण करता है।वह काफी समय से सरकाघाट में ही रह रहा है। प्रतिदिन की तरह वह सुबह ही अपनी दुकान के लिए निकल गया और दो बच्चे स्कूल चले गए। इसके बाद बंटी की पत्नी अपने कामकाज में जुट गई। उसने अपने सोए हुए 11 माह के बेटे को नहाने लिए पानी गर्म कर दिया और पानी की बाल्टी को बिस्तर के पास रखा था।कुछ काम के लिए वह कमरे से बाहर निकली ही थी कि पीछे से उसका सोया हुआ बेटा उठा और नीचे रखी गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया। जब मां अंदर आई तो उसने देखा कि बच्चा बाल्टी में उलटा पड़ा हुआ है।उसने चिल्लाते हुए बेटे को बाहर निकाला और पड़ोसियों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जा गया जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।