Farmers Protest LIVE Updates: खनौरी बॉर्डर पर हालात काबू, माहौल को शांत रखने में जुटे बुजुर्ग किसान; नौजवानों को दे रहे ये हिदायत
HIGHLIGHTS
- Farmers Protest LIVE Updates : केंद्र सरकार से बातचीत के बीच किसानों का आज दिल्ली कूच।
- Kisan Aandolan LIVE News: मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुटे किसान।
- Farmers Protest Today Live News: कल किसानों के 500 संगठन दिल्ली में सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन।केंद्र सरकार से बातचीत के बीच किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है। किसानों का दिल्ली कूच करने की घोषणा के तहत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता और सदस्य मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के सिद्धूपुर गुट की ओर से दिल्ली कूच के आह्वान पर हरियाणा से सटे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर दिनभर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। जिला प्रशासन ने किसानों की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करवाई। इसके बीच ही किसान की मौत की खबर मिलने पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि अब हालात का जायजा लेने के बाद ही वह आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। किसान मजदूर संगठन के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने किसानों का दिल्ली कूच आंदोलन को दो दिन के लिए स्थगित करने की बात कही है।
नौजवानों के ये हिदायत दे रहे बुजुर्ग किसान
खनौरी बॉर्डर की तरफ नौजवानों व भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए किसान वालंटियरों ने बॉर्डर से पचास मीटर की दूरी पर रस्से बांध दिए हैं। बॉर्डर के समीप भीड़ को रोकने की जिम्मेदारी अब बुजुर्ग किसान वालंटियरों को दी गई है, जो नौजवानों को इस रस्से के समीप ही शांतिमय तरीके से बैठने या फिर पीछे हट जाने की हिदायत दे रहे हैं। इसके साथ गई गत दिवस झड़प दौरान चोट लगने या घायल होने के कारण अपने जख्मों को मरहम लगाने में जुटे है।
नौजवानों के ये हिदायत दे रहे बुजुर्ग किसान
खनौरी बॉर्डर की तरफ नौजवानों व भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए किसान वालंटियरों ने बॉर्डर से पचास मीटर की दूरी पर रस्से बांध दिए हैं। बॉर्डर के समीप भीड़ को रोकने की जिम्मेदारी अब बुजुर्ग किसान वालंटियरों को दी गई है, जो नौजवानों को इस रस्से के समीप ही शांतिमय तरीके से बैठने या फिर पीछे हट जाने की हिदायत दे रहे हैं। इसके साथ गई गत दिवस झड़प दौरान चोट लगने या घायल होने के कारण अपने जख्मों को मरहम लगाने में जुटे है।
खनौरी बॉर्डर पर छाई शांति
खनौरी बॉर्डर पर गुरुवार सुबह माहौल पूरी तरह से शांत रहा। सुबह से ही किसान व नौजवान ट्रॉलियों में बैठे बुधवार को हुए घटनाक्रम पर चर्चा करते दिखाई दिए। गत दिवस नौजवान किसान की मौत के बाद नौजवानों का उग्र रूप भी कुछ शांत दिखाई दे रहा है, वहीं किसान संगठनों के नेताओं की रणनीति पर सभी की नजर है।
दोनों पक्षों के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनी-अर्जुन मुंडा
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि किसानों के साथ कई दौर की बातचीत में सार्थक बातें हुई हैं। लेकिन अभी और मेहनत करनी होगी। दोनों पक्षों के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है। भारत सरकार किसानों के हित के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह ऐसा कर रही है।
हम पहले भी वार्ता के लिए तैयार थे और अब भी हैं: केंद्रीय मंत्री
किसानों की मांगों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम पहले भी चर्चा के लिए तैयार थे, अब भी तैयार हैं और आगे भी तैयार रहेंगे. हमें कोई दिक्कत नहीं है, ये हमारे अन्नदाता हैं।