हम ऐसे समाज की रचना करना चाहते हैं, जहां सरकार का दखल कम हो’; PM Modi ने जनता से किया ये वादा
Bharat Tex 2024 Inauguration प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी 26 फरवरी को नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित भारत टेक्स 2024 का उद्घाटन किया। यह वस्त्र क्षेत्र से जुड़े वैश्विक स्तर के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दर्शना जरदोश भी शामिल हुईं। साथ ही इस कार्यक्रम में 100 से अधिक देश शामिल हुए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारत टेक्स-2024 का उद्घाटन किया। यह देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दर्शना जरदोश भी शामिल हुई।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
भारत टेक्स-2024 का आयोजन 26 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री के 5F विजन से प्रेरणा लेते हुए, इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन के जरिए खेत से लेकर विदेश पर एकीकृत रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया है। जो संपूर्ण वस्त्र मूल्य श्रृंखला को कवर करता है।
5F पर आधारित कार्यक्रम
उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का कार्यक्रम अपने आप में बहुत खास है, खासकर इसलिए क्योंकि यह भारत के दो सबसे बड़े प्रदर्शनी केंद्रों, भारत मंडपम और यशोभूमि में एक साथ आयोजित किया जा रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम कपड़ा मूल्य श्रृंखला के सभी तत्वों को 5F से जोड़ रहे हैं। यह 5F फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और विदेशी है। एक तरह से पूरा दृश्य हमारे सामने है, पांच एफ के इस सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए, हम किसानों, एमएसएमई और निर्यात को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमने निवेश और टर्नओवर के मामले में एमएसएमई की परिभाषा में भी संशोधन किया है, इससे उद्योगों का पैमाना और आकार की वृद्धि होगी। बड़े होने के बाद भी उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।”
उन्होंने कहा, “आज, 100 से अधिक देशों के 3000 से अधिक प्रदर्शक, 3 हजार खरीदार और 40,000 व्यापार आगंतुक इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक साथ आए हैं। यह कार्यक्रम सदस्यों के लिए कपड़ा पारिस्थितिकी तंत्र से मिलने और अपने विचार साझा करने के लिए एक मंच बन गया है।”
पीएम मोदी ने जनता से किया वादा
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम ऐसे समाज की रचना करना चाहते हैं, जहां सरकार की दखल कम से कम हो। हां गरीब को जरूरत है, तो उसकी जरूरत जरूर पूरी करनी चाहिए। बाकियों के जीवन में टांग अड़ाने की सरकार की आदत के खिलाफ मैं 10 साल से लड़ाई लड़ रहा हूं और आने वाले 5 साल में मैं ये पक्का करके रहूंगा।”
यशोभूमि और भारत मंडपम के दूसरे चरण का काम होगा शुरू
भारत मंडपम में भारत टेक्स 2024 के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 26 जुलाई 2023 को पीएम मोदी द्वारा इस भारत मंडपम का उद्घाटन किए हुए केवल 7 महीने हुए हैं और केवल सात महीनों में, यह जगह और यशोभूमि छोटी पड़ने लगी है। अब, हमें दोनों स्थानों पर चरण 2 को जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है, जिसका उद्घाटन आप (पीएम मोदी) अपने तीसरे कार्यकाल में कर सकते हैं।”