नारनौल में साइबर ठगी बढ़ी: व्यक्ति ने बैंक से नहीं निकाले रुपये, आ गया 43700 रुपये डेबिट होने का मैसेज
नारनौल में साइबर ठगी बढ़ी: व्यक्ति ने बैंक से नहीं निकाले रुपये, आ गया 43700 रुपये डेबिट होने का मैसेज
नारनौल में एक व्यक्ति के साथ हजारों रुपये की धोखाधड़ी हो गई। कपिल ने बताया कि उसके 43700 रुपये खाते से निकलने का मैसेज आया। मैसेज को देखते ही पीड़ित ने डायल 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई।
नारनौल में इन दिनों साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब नारनौल की पुरानी मंडी में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हजारों रुपये की धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पता चला, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस शिकायत में पुरानी मंडी निवासी कपिल ने बताया कि वह सब्जी बेचने का कार्य करता है।
18 फरवरी को वह निजी कार्य से बाजार गया हुआ था। इस दौरान 43700 रुपये खाते से निकलने का मैसेज आया। मैसेज को देखते ही पीड़ित ने डायल 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने बताया कि उसके पास एक अनजान व्यक्ति का भी फोन आया था। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।