हिमाचल प्रदेश में क्लीन स्वीप करेगा एनडीए, लोकसभा चुनाव में होगी आसान जीत
हिमाचल प्रदेश में क्लीन स्वीप करेगा एनडीए, लोकसभा चुनाव में होगी आसान जीत
शिमला . आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश में सभी 4 सीटों पर भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को जीत हासिल होने की संभावना है. News18 Mega Opinion Poll में हिमाचल प्रदेश से जो तस्वीर सामने आई है; वह चौंकाने वाली नहीं है. यहां मतदाता एक मत से भाजपा और एनडीए की जीत की बात कह रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि हम पीएम मोदी को देखकर वोट करेंगे. सर्वे के अनुसार हिमाचल में इंडी गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी. यहां से उसके उम्मीदवार बुरी तरह हार सकते हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले न्यूज़ 18 नेटवर्क की ओर से कराए गए मेगा ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा और एनडीए गठबंधन हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर आसानी से जीत हासिल कर लेगा. यहां के चुनावों में मौजूदा केंद्र सरकार और पीएम मोदी की लोकप्रियता साफ देखने को मिल रही है. लोगों के अनुसार केंद्र सरकार की योजनाएं सार्थक और जनता की भावनाओं वाली रही हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरकार कभी भी घोषणा कर सकती है. इसके मद्देनजर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में हैं.
NDA को मिलेगी बड़ी जीत, इंडी गठबंधन का खाता खुलना मुश्किल
हिमाचल प्रदेश का मूड देख कर लगता है कि जनता इस बार NDA को चुनने जा रही है. यहां इंडी गठबंधन का खाता खुलना मुश्किल लग रहा है. सर्वे के अनुसार चारों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को बंपर जीत हासिल होती दिख रही है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस बार भी क्या नरेंद्र मोदी का जादू चलेगा और बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार देश में बनेगी. क्या देश की जनता पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है? जनता का मूड कैसा है? 2024 चुनाव के पहले हिंदी टीवी न्यूज़ की तरफ से महासर्वे किया गया है. सैंपल साइज के तौर पर 1,18,616 लोगों की राय जानने की कोशिश की गई. इसके जरिये लोकसभा की 95 फीसद सीटों का प्रतिनिधित्व किया गया है.
2019 में भी जीतीं थीं चारों सीटें, लेकिन फिर
लोकसभा चुनाव के लिए ओपिनयन पोल में फिर से मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. हिमाचल में लोकसभा की चार सीटें हैं. इनमें से फिलहाल तीन सीटें बीजेपी के पास और एक कांग्रेस के पास है. हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में हिमाचल प्रदेश में एनडीए ने सभी चारों सीटें जीती थी. लेकिन बाद में मंडी लोकसभा सीट के सांसद का असामयिक निधन हो गया था. उसके बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह जीती थी. प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश के छह बाद सीएम रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. वे वर्तमान में हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. अगर यही रूझान वोटों में तब्दील हुआ तो हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए वहां क्लीन स्वीप कर सकता है.