Haryana: राज बब्बर पर दांव खेलेगी कांग्रेस, गुरुग्राम या फरीदाबाद से बन सकते हैं प्रत्याशी
Haryana: राज बब्बर पर दांव खेलेगी कांग्रेस, गुरुग्राम या फरीदाबाद से बन सकते हैं प्रत्याशी; 18 को पहली सूची
कांग्रेस नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़वाने के मूड़ में है। इसी वजह से स्क्रीनिंग कमेटी ने अधिकांश बड़े चेहरों को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से पैनल में रखा है। भाजपा ने अभी तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी-महेंदग्रढ़, सिरसा, अंबाला व करनाल में अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। ऐसे में कांग्रेस रोहतक के अलावा इन छह सीटों पर पहले अपने उम्मीदवार उतार सकती है।
भाजपा की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची आने के बाद अब कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है।
सूत्रों का दावा है कि पार्टी अभिनेता राज बब्बर को हरियाणा से चुनाव लड़ाने की तैयारी है। गुरुग्राम या फरीदाबाद से उनको प्रत्याशी बनाने की तैयारी है। संभावना है कि 18 मार्च को पहली सूची जारी होगी।
बैठक स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन भगत चरण दास की अध्यक्षता में हुई। इसमें हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कमेटी सदस्य यशोमति ठाकुर और नीरज दांगी मौजूद रहे।
दरअसल, कांग्रेस नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़वाने के मूड़ में है। इसी वजह से स्क्रीनिंग कमेटी ने अधिकांश बड़े चेहरों को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से पैनल में रखा है। भाजपा ने अभी तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी-महेंदग्रढ़, सिरसा, अंबाला व करनाल में अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। ऐसे में कांग्रेस रोहतक के अलावा इन छह सीटों पर पहले अपने उम्मीदवार उतार सकती है। बाकी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के आने का इंतजार किया जाएगा। इस बारे में दीपक बाबरिया का कहना है कि प्रदेश की सभी दस सीटों के लिए प्रत्याशियों के फाइनल पैनल तैयार किए जा चुके हैं। 18 मार्च को नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के प्रत्याशियों पर मंथन होने की उम्मीद है। इसके बाद सूची जारी की जाएगी।
सूची में दिग्गजों के नाम शामिल
सूत्रों का कहना है कि पैनल में हरियाणा कांग्रेस के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कैप्टन अजय सिंह यादव, कुलदीप शर्मा, करण सिंह दलाल, महेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, जयप्रकाश ‘जेपी,’ मुलाना विधायक वरुण चौधरी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, जितेंद्र कुमार भारद्वाज, सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश, महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह, नूंह विधायक आफताब अहमद के नाम हैं।