सुरिंदर बोले- गगरेट से पैराशूट प्रत्याशी उतारा तो ब्लॉक कांग्रेस से देंगे सामूहिक इस्तीफा
Una News: सुरिंदर बोले- गगरेट से पैराशूट प्रत्याशी उतारा तो ब्लॉक कांग्रेस से देंगे सामूहिक इस्तीफा
गगरेट के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर ने कहा कि हमने हाईकमान को ज्ञापन सोपते हुआ स्पष्ट कर दिया है कि गगरेट क्षेत्र से टिकट किसी स्थानीय निवासी को ही दिया जाए।
हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक गहमागहमी के बीच गगरेट विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में तेजी से हलचल हो रही है। गगरेट के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर ने कहा कि हमने हाईकमान को ज्ञापन सोपते हुआ स्पष्ट कर दिया है कि गगरेट क्षेत्र से टिकट किसी स्थानीय निवासी को ही दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हाईकमान किसी पैराशूट प्रत्याशी को गगरेट से टिकट देता है तो ब्लॉक कांग्रेस के सभी साथी एक साथ अपना इस्तीफा सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि गगरेट से कभी भी किसी स्थानीय नेता को टिकट नहीं मिला है। यह गगरेट की जनता के साथ अन्याय है।