जेपी नड्डा के साथ मीटिंग के बाद आज कंगना रनौत शुरू करेंगी प्रचार
Lok Sabha Elections: कुल देवी के दर्शन किए, घर पर तांता, जेपी नड्डा के साथ मीटिंग के बाद आज कंगना रनौत शुरू करेंगी प्रचार
मंडी. देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. इसके बाद भाजपा की तरफ से बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी की बेटी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को देश के दूसरे सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र मंडी से प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कंगना रनौत अपने पैतृक घर मंडी (Mandi Lok Sabha Seat) के भांबला पहुंची और यहां पर दबोही स्थित अपनी कुलदेवी माता अंबिका का आशिर्वाद लिया. इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में कंगना ने कहा कि उन्हें देश सेवा को मौका मिला है. इससे वे आज खुश तो हैं साथ ही यह पल उनके लिए भाव विभोर करने वाला भी है.
कंगना ने इसके लिए भाजपा (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. इसके साथ ही कंगना ने कहा कि वह जनता के बीच में मोदी के विजन 2047 को लेकर जाएंगी, जिसके लिए वह खुद को इस संघर्ष में जुटे सैनिक बताया. उन्होंने कहा कि मोदी हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ करते हैं. इसके कारण ही आज देश फिर से मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता है.
कंगना ने बताया कि वह अपने घर अभी देवी देवताओं और अपने परिवार जनों का आशीर्वाद लेने आई हैं. मंगलवार को उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ बैठक है, जिसके बाद वह चुनावी प्रचार की शुरुआत कर देंगी. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा में भी कई प्रकार की समस्याएं हैं, जिनकों लेकर लोगों के बीच जाएंगे और आने वाले समय में उनके समाधान के लिए कार्य करेंगे. एक सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि अदाकारी और राजनीति में यदि काम मिलता रहे तो लंबे समय तक कार्य किया जा सकता है.
कंगना ने और क्या कहा
कंगना ने कहा कि “मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देती हूं. यह मेरी ‘जन्मभूमि’ है और इसने मुझे वापस बुलाया है. मैं भाग्यशाली हूं…अगर वे मुझे चुनते हैं, तो मैं उनकी सेवा करूंगी. मैं बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.बीजेपी की संस्कृति एक-दूसरे का सहयोग करने की है. उसी पर विश्वास करते हुए मैं साथ चलूंगी वे और हम जीतेंगे.हमारा अभियान एक बड़ा अभियान होगा.