कंगना रनौत ने PM मोदी को बताया भगवान राम का अवतार
Lok Sabha Chunav 2024: कंगना रनौत ने PM मोदी को बताया भगवान राम का अवतार, कांग्रेस बोली-गरिमा के खिलाफ
शिमला. हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Seat)से भाजपा प्रत्याशी और एक्ट्रैस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भगवान राम का अवतार और अंश बताने पर सियासत तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Congress) ने कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
कंगना रनौत के पीएम मोदी को श्रीराम का अंश बताने को प्रदेश कांग्रेस सरकार ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि ये चुनावी गरिमा के खिलाफ है और ये कथन चुनावी राजनीति के गिरते स्तर को भी दिखाता है. उन्होंने कहा कि इस बयान से उन्हें फायदा नहीं, बल्कि नुकसान होगा. बता दें कि 2 अप्रैल को मंडी में एक चुनावी सभा में कंगना ने पीएम मोदी को श्रीराम का अंश बताया था. इतना ही नही, 31 मार्च को सरकाघाट में जन संपर्क अभियान के दौरान भी कंगना ने पीएम मोदी को रामचंद्र का अवतार बताया था.
कंगना कर रही हैं प्रचार
कंगना लगातार अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार में जुटी हुई हैं. मंगलवार को कंगना ने मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में शिवाबदार में प्रचार किया. इस दौरान कंगना ने द्रंग मंडल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित किया. कंगना ने कहा था कि कांग्रेस के लोग उनके बारे में इस तरह का दुष्प्रचार करने में लगे हैं. कंगना ने स्पष्ट किया कि मंडी में उनका कार्यालय होगा और एक सरकारी कर्मचारी और सेवक की तरह वह मंडी के लोगों की सेवा करेंगी.