Himachal: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दुनिया के सबसे ऊंचे केंद्र पर हुआ था 142 प्रतिशत मतदान
दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र लाहौल-स्पीति के टशीगंग बूथ पर 2019 लोकसभा चुनावों में सबसे अधिक 142 फीसदी मतदान हुआ था। लाहौल-स्पीति में ही ग्यू बूथ पर सबसे कम 2.99 फीसदी मतदान हुआ था। इसके अलावा किन्नौर के ‘का’ बूथ पर 106.25 फीसदी मतदान हुआ था। चुनावों में प्रदेश की मतदान औसत 72.42 फीसदी थी। यह राष्ट्रीय औसत 67 से 5 फीसदी अधिक थी। इस साल चुनाव आयोग ने हिमाचल में मतदान प्रतिशतता को 75 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। 100 फीसदी से अधिक मतदान उन पोलिंग बूथ पर हुआ जहां सभी मतदाताओं के अलावा मतदान कर्मियों ने भी मतदान किया।कांगड़ा जिले के सबसे दुर्गम पोलिंग बूथ बड़ा भंगाल में 100 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव कर्मियों और मशीनों को हेलीकाॅप्टर के माध्यम से इस इस पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया था। अन्य जिलों में चंबा के धमग्राम पोलिंग बूथ पर 1.62, कांगड़ा जिला के धार दंजर में 3.87, मंडी जिले के खरसा-119 में 8.75, सोलन के वार्ड नंबर-03-ए पर 7.29 फीसदी मतदान हुआ था। अधिकतम मतदान में चंबा के कुंटेड़ी बूथ पर 95.15, गलुआ में 92.16, कुल्लू के जलोंरा बूथ पर 95.48, आनी दो बूथ पर 93, दोघारी पर 91.59, मनीहार बूथ पर 91.93 फीसदी मतदान हुआ था।