Himachal: सीडीएस परीक्षा में हिमाचल के रजत कुमार ने देशभर में हासिल किया पहला स्थान, क्षेत्र में खुशी की लहर
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस-2 अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के शाहपुर गोरडा निवासी रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम चमकाया है। रजत की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है।सीडीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची उन 197 (143+39+15) उम्मीदवारों की योग्यता के क्रम में तैयार की गई है, जिन्होंने यूपीएससी सीडीएस-2 परिणाम 2023 के आधार पर अर्हता प्राप्त की है। इसके लिए आयोग की ओर से सितंबर 2023 में परीक्षा आयोजित की गई थी। आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में क्रमशः 2675, 0970 और 0622 को सफल उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया।