Haryana Politics: पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली खोलेंगे सियासी पत्ते
Haryana Politics: पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली खोलेंगे सियासी पत्ते, आगामी राजनीतिक फैसले का करेंगे एलान
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी उठापटक जारी है। इस कड़ी में पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली अपने आगामी राजनीतिक फैसले का एलान करेंगे। सूत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा के प्रत्याशी अशोक तंवर के समर्थन की घोषणा की जा सकती है।
प्रदेश के पूर्व पंचायत मंत्री एवं टोहाना से जजपा विधायक देवेंद्र सिंह बबली शनिवार को दोपहर 2 बजे डांगरा रोड स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे। इस दौरान देवेंद्र बबली अपने आगामी राजनीतिक फैसले का एलान करेंगे। उनके निजी सचिव निशांत कामरा ने बताया कि पूर्व मंत्री द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई थी। इसके लिए पांच हजार कार्यकर्ताओं से गुप्त मतदान करवाया गया था। इस मतदान की गिनती पूरे होने के बाद ही पूर्व मंत्री द्वारा फैसले का एलान की करने की बात कही गई थी। यह गिनती अब पूरी चुकी है।
इसलिए प्रेस वार्ता में समर्थन की घोषणा की जानी है। सूत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा के प्रत्याशी अशोक तंवर के समर्थन की घोषणा की जा सकती है। तंवर के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए वह उनके साथ काम कर चुके चुके हैं। दोनों में पारिवारिक लिंक भी बताए जाते हैं।