हिमाचल को राजस्थान और छत्तीसगढ़ से मिली आर्थिक सहायता, CM सुक्खू बोले- राज्य को हुआ 10 हजार करोड़ का नुकसान
हिमाचल को राजस्थान और छत्तीसगढ़ से मिली आर्थिक सहायता, CM सुक्खू बोले- राज्य को हुआ 10 हजार करोड़ का नुकसान
बीते दिनों हिमाचल में हुई बारिश ने कई जिलों में भयंकर तबाही मचाई। शिमला, मंडी और कांगड़ा जिलों में बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला। कई जगह बादल भी फटे। इस बीच अब राज्य को राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार से आर्थिक मदद मिली है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने खुद इस बात की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान सरकार ने हमें 15 करोड़ रुपये दिए हैं और छत्तीसगढ़ सरकार ने हमें 11 करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्रासदी के वक्त लोग हिमाचल प्रदेश को आर्थिक मदद दे रहे हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र ने भी अपनी टीम यहां भेजी है। हमने उन्हें रिपोर्ट सौंप दी है।
राज्य को हुआ 10 हजार करोड़ का नुकसान’
सूबे के मुखिया सुखविंदर सुक्खू का कहना है कि राज्य में (बारिश, बाढ़ और भूस्खलन) से करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में जितना नुकसान हुआ है उसे ठीक करने में कम से कम एक साल का समय लगेगा।
‘सड़कों की मरम्मत के लिए बनाई जा रही व्यापक योजना’
शिमला में बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन के प्रमुख सचिव देवेश कुमार का कहना है कि सड़कों की मरम्मत के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनका मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि कई सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कई इमारतें अभी भी खतरे में हैं।
देवेश कुमार का कहना है कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ अच्छा काम कर रही है।