Muzaffarnagar: गंगनहर में डूबे छात्रों का नहीं लगा कोई सुराग
Muzaffarnagar: गंगनहर में डूबे छात्रों का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों की इंतजार में पथराईं आंखें
चितौड़ा गंगनहर झाल में नहाते हुए दो छात्र डूब गए। डूबने वाला एक छात्र लद्दाख का रहने वाला है, जबकि उसका दूसरा साथी मेरठ का है। मेरठ पीएसी के गोताखोर गंगनहर में दोनों छात्रों को तलाश करने में जुटे हुए हैं।
मुजफ्फरनगर जनपद के सिखेड़ा में चितौड़ा गंगनहर झाल में नहाते समय दो छात्रों के डूबने की घटना को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। पीएसी के गोताखोर दोनों छात्रों को तलाशने में जुटे हैं। सिखेड़ा थाने की पुलिस के अलावा अन्य कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आज फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
लद्दाख के शहर कारगिल निवासी अब्बास पुत्र मोहम्मद और मेरठ के जैदी फार्म नौचंदी निवासी एलएलबी का छात्र काजिम पुत्र आफताब शनिवार को चितौड़ा झाल में नहाते हुए डूब गए थे।
दोनों छात्रों की तलाश में रविवार शाम से पीएसी के गोताखोरों ने मोटर बोट की मदद से गंगनहर में अभियान चलाया, लेकिन छात्रों का कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार शाम को सात बजे यह अभियान बंद कर दिया गया। इस दौरान सिखेड़ा पुलिस व क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
सीओ नई मंडी रुपाली राव का कहना है कि मेरठ पीएसी के गोताखोर गंगनहर में छात्रों को तलाश कर रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक छात्रों का गंगनहर में कहीं पता नहीं चल सका है।