HP Politics: हिमाचल में कांग्रेस से आर-पार की लड़ाई का इशारा कर गए पीएम नरेंद्र मोदी
HP Politics: हिमाचल में कांग्रेस से आर-पार की लड़ाई का इशारा कर गए पीएम नरेंद्र मोदी
नाहन और मंडी की चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में कांग्रेस सरकार से आरपार की लड़ाई का इशारा कर गए।
हिमाचल प्रदेश के नाहन और मंडी की चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में कांग्रेस सरकार से आरपार की लड़ाई का इशारा कर गए। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि यहां पिछले काफी समय से जो सियासी उठापटक चल रही है, वह सब प्रधानमंत्री कार्यालय के संज्ञान में रही है। मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर इंडी गठबंधन के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार को पूरी तरह से निशाने पर लिया और इसे तालाबंद कहकर साफ-साफ चेतावनी दे डाली कि यह ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है
हिमाचल प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू विधायकों के दल-बदल को बड़ा मुद्दा बनाकर इसे धनबल बनाम जनबल की लड़ाई करार दे रहे हैं, वहीं अब इस पर प्रधानमंत्री की स्पष्ट राय आने से एक बात साफ हो गई है कि नई दिल्ली में भाजपा सरकार की हैट्रिक लगी तो लोकसभा चुनाव के बाद भी सुक्खू सरकार की परेशानी कम नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने न केवल नाहन में हुई जनसभा में ही यह बात कही, बल्कि मंडी में तो उन्होंने और जोर देकर कहा कि इस बात को लिख लो कि राज्य की यह कांग्रेस सरकार ज्यादा चलने वाली नहीं है। यह उल्लेखनीय है कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य के लिए क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के छह विधायकों की सदस्यता जाने पर वे भाजपा की ओर से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार हैं। मोदी ने इन्हें भी रवि ठाकुर और उनके पांच साथी बताकर जितवाने के लिए हिमाचल के लोगों से अपील की।
आपदा में अनदेखी का मुद्दा कुंद करने का भी चला मास्टर स्ट्रोक
चुनाव प्रचार में भी कांग्रेस हिमाचल में आपदा में अनदेखी को मुद्दा बनाए हुए है। मोदी मैजिक का तोड़ निकालने के लिए इस मुद्दे को कांग्रेस यह कहकर प्रचारित करती रही है कि हिमाचल को अपना दूसरा घर बताने वाले मोदी ने विशेष आर्थिक पैकेज न देकर इस राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है। मोदी ने शुक्रवार को भी इसका पलटकर जवाब दिया कि केंद्र ने जो आपदा राहत के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये दिए, उसकी बंदरबांट हुई है। इसकी जांच करवाने की बात कर उन्होंने सरकार के इस मुद्दे को भी कुंद करने का मास्टर स्ट्रोक चला।