हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 71 फीसदी मतदान
Lok Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 71 फीसदी मतदान, ये संसदीय क्षेत्र रहा अव्वल
हिमाचल प्रदेश में 71 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आंकड़े जारी किए।
लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 71 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आंकड़े जारी किए। मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 तथा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 68 फीसदी मतदान हुआ। मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आनी में 73, बल्ह में 75, बंजार में 70, भरमौर में 62, द्रंग में 74, जोगिंद्रनगर में 68, करसोग में 72, किन्नौर में 70, कुल्लू में 71, लाहौल-स्पीति में 75, मनाली में 72, मंडी में 75, नाचन में 77, रामपुर में 74, सरकाघाट में 67, सिराज में 75 और सुंदरनगर में 76 फीसदी मतदान हुआ।