Punjab: जालंधर उपचुनाव जीतने वाले MLA मोहिंदर भगत ने ली विधायक पद की शपथ, परिवार सहित सीएम मान से मिले
जालंधर उपचुनाव जीतने वाले MLA मोहिंदर भगत ने ली विधायक पद की शपथ
पंजाब की जालंधर वेस्ट के आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर भगत ने बुधवार को विधायक पद की शपथ ली है। विधायक मोहिंदर भगत ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन में विधायक पद की शपथ ली है। मोहिंदर भगत जालंधर से 37,325 वोटों से जीते और आप को 58 फीसदी मत मिले।
शपथ से पहले विधायक मोहिंदर भगत परिवार सहित सहित मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले। चुनाव जीतने के बाद उनकी सीएम मान से पहली मुलाकात थी। सीएम आवास में हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मोहिंदर भगत का मुंह मिठा करवाया।कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मोहिंद भगत को पंजाब सरकार की कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री मान ने खुद यह एलान किया था कि जीत के बाद भगत को मंत्री बनाया जाएगा। सीएम मान ने स्टेज से कहा था कि आप मोहिंदर भगत को जिताओ, आगे मंत्री बनाने की सीढ़ियां मैं चढ़ाऊंगा… सीएम जालंधर की जनता से किया वादा पूरा करने जा रहे हैं।
गुरमीत मीत हेयर की जगह भी खाली
सांसद गुरमीत मीत हेयर ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनकी जगह पर कोई नया मंत्री नहीं बनाया गया है। मोहिंदर भगत राज्य के खेल मंत्री बन सकते हैं। चूंकि जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का हब है, ऐसे में यह विभाग उनके लिए ज्यादा उपयुक्त भी माना जा रहा है। मोहिंदर भगत खुद खेल उद्योग चलाते हैं और उनको कई समस्याओं का पता है।
पिता भी रह चुके हैं मंत्री
मोहिंदर भगत के पिता चुन्नी लाल भगत भी मंत्री रह चुके हैं। वह अकाली-भाजपा की गठबंधन सरकार में भाजपा के कोटे से मंत्री बने थे। वह पंजाब के निकायमंत्री रह चुके हैं। जालंधर में जिस तरह से आप को मतदाताओं ने वोट डाला है, उससे सीएम मान काफी खुश हैं। वह जालंधर में घर लेकर भी रह रहे हैं और जालंधर वासियों के साथ किये वादों को वह पूरा करने की तैयारियां कर रहे हैं। जालंधर वेस्ट सीट पर आप को एकतरफा जीत मिलने से आप वर्कर उत्साह व ऊर्जा से लबरेज हैं।