NEET UG 2024 SC Hearing : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश- छात्रों के नंबर किए जाएं सार्वजनिक, सोमवार से फिर शुरू होगी सुनवाई
सोमवार से फिर शुरू होगी सुनवाई
नीट पेपर लीक को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. अदालत से मांग की गई है कि कथित पेपर लीक को देखते हुए फिर से एग्जाम करवाए जाएं
NEET UG 2024 SC Hearing : सोमवार सुबह 10 बजे से फिर शुरू होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट यूजी पेपर लीक मामले पर सोमवार सुबह 10 बजे से ये सुनवाई जारी रहेगी.
NEET UG 2024 SC Hearing : परीक्षा में आने वाले सभी छात्रों के नंबर सार्वजनिक किए जाएं- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा अंतरिम आदेश देते हुए कहा कि UG NEET की परीक्षा में हाजिर होने वाले छात्रों के नंबर सार्वजनिक किये जाएं, पर यह ध्यान रखा जाए कि किसी छात्र की पहचान सामने ना आए. इससे एक पारदर्शिता जरूर मिलेगी. इससे छात्रों को यह भी पता चलेगा कि किस सेंटर से किस तरह के नतीजे आए हैं. शनिवार दोपहर 12 बजे तक रिजल्ट को सार्वजनिक करें, ऑनलाइन अपडेट किया जाए. CJI ने कहा कि अब इसमें तो कोई दो राय नहीं कि हजारीबाग में पटना में लीक हुआ है. अब हमको यह देखना है कि यह कितना व्यापक तौर पर हुआ है.
NEET UG 2024 SC Hearing : 45 मिनट में छात्रों को पेपर सॉल्व करके कैसे दिया जा सकता है?
यह पूरी परिकल्पना कि पूरा पेपर 45 मिनट में हल कर दिया गया और छात्रों को दे दिया गया, बहुत दूर की कौड़ी है.
NEET UG 2024 SC Hearing : क्या कोई 45 मिनट के लिए 75 हजार रुपये देता है? सीजेआई ने किया सवाल
चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें चिंता इस बात की है कि उल्लंघन होने और परीक्षा के बीच कितना समय लगा? अगर समय अवधि 3 दिन है, तो जाहिर है कि खतरा ज्यादा है. क्या कोई 45 मिनट के लिए 75,000 रुपये देता है?
NEET UG 2024 SC Hearing : 4 मई को हुआ पेपर लीक, याचिकाकर्ता के वकील ने आरोपी के बयान के दिया हवाला
याचिकाकर्ता के वकील ने बिहार पुलिस की ओर से दर्ज आरोपी अनुराग यादव के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बयान से पता चलता है कि पेपर लीक 4 मई को हुआ था.