AIIMS Student Suicide Case: छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा था- पूरे क्रिया-कर्म से हो अंतिम संस्कार
एम्स बिलासपुर की पहली आत्महत्या होगी। छात्र के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने शव को मेडिकल कॉलेज को देकर पूरे क्रियाकर्म से दाह संस्कार करने की इच्छा भी जताई थी।एमबीबीएस के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदने से पहले सुसाइड नोट में लिखा था कि यह एम्स बिलासपुर की पहली आत्महत्या होगी। छात्र के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने शव को मेडिकल कॉलेज को देकर पूरे क्रियाकर्म से दाह संस्कार करने की इच्छा भी जताई थी। सुसाइड नोट में किसी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप नहीं लगाया है, न ही प्रेम प्रसंग के बारे में कुछ लिखा है। हालांकि, मोबाइल में कुछ नोट मिले हैं, जिनमें प्रेम प्रसंग की बात निकलकर सामने आई है। साथ ही बैचमेट और रूममेट के अनुसार भी छात्र परीक्षित एक युवती से बात करता था, जो एम्स की छात्रा है।लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने बात करना छोड़ दी थी। उधर, सोमवार को पुलिस ने माता-पिता की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव उन्हें सौंप दिया है। छात्र की मां ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा पिछले कुछ दिनों से बहकी-बहकी बातें कर रहा था। शनिवार को तो वह बहुत तनाव में था। वहीं, पुलिस ने मृतक छात्र और उसके एक दोस्त का मोबाइल कब्जे में लिया है। छात्र की अपने दोस्त के साथ आत्महत्या से पहले मोबाइल पर बातें हुईं थीं। पुलिस डाटा को एकत्रित कर रही है। साथ ही सुसाइड नोट की लिखावट का मिलान भी कराएगी।
यह है मामला
रविवार को एमबीबीएस के दूसरे वर्ष के एक छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। वह इंदौर, मध्य प्रदेश का निवासी था। उधर, डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि छात्र के माता-पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। माता-पिता ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।