Alwar News: मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Alwar News: मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, कलेक्टर के पास आया मेल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, अलवर Published by: Megha Jain Updated Tue, 15 Apr 2025
अलवर पुलिस, एडीएम, एसडीएम, डीएसपी सहित पांच थानों की टीम मौके पर पहुंची और पूरी इमारत को खाली करवाकर सुरक्षा घेरा बना दिया गया। मेल में आरडीएक्स जैसे विस्फोटक का जिक्र है।
अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस सूचना के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई। देर रात करीब 3:30 बजे जिला कलेक्टर की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें सुबह 3:30 बजे तक सचिवालय को उड़ाने की बात कही गई।
जानकारी के अनुसार सुबह 3:30 बजे के आसपास जिला कलेक्टर की मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। उसमें सचिवालय को उड़ाने की बात कही गई थी। हमने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया और भवन को खाली कराया गया है। शुरुआती जांच में यह मेल दक्षिण भारत से आया हुआ लग रहा है, जिसकी साइबर सेल जांच कर रही है। मेल की सूचना मिलते ही अलवर के पांच थानों की पुलिस, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर बीना महावर, एसडीएम, एएसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे। पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है और चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक धमकी में आरडीएक्स जैसे विस्फोटक का ज़िक्र किया गया है। जयपुर से डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता रवाना हो चुका है। डीएसबी और साइबर टीम मेल के आईपी एड्रेस और स्रोत की जांच में जुटी हुई है। खास बात ये है कि आज भिवाड़ी के बीड़ा में मुख्य सचिव सुधांशु पंत की बैठक प्रस्तावित है। ऐसे में धमकी ने प्रशासन को और सतर्क कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले जयपुर कलेक्ट्रेट को भी इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। फिलहाल पूरे सचिवालय परिसर को खाली कर सघन जांच की जा रही है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।