Amit Shah: आज मसूरी दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री
Amit Shah: आज मसूरी दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री, एलबीएस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
हिंदी टीवी न्यूज़, मसूरी Published by: Megha Jain Updated Thu, 28 Nov 2024
गृहमंत्री अमित शाह आज एलबीएस अकादमी पहुंचेंगे। हेलीपैड से लेकर एलबीएस अकादमी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। पूरे रूट पर जितने भी घर और होटल हैं सभी की छतों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गृहमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर बुधवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लीट रिहर्सल भी किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।