Amritsar News: झूठी निकली 62 लाख रुपये की लूट, बाप-बेटे ने इसलिए रची थी कहानी, पुलिस ने दोनों को दबोचा
आरोपी विकासदीप सिंह और उसके लड़के बख्तावर सिंह पर छावनी थाने में आईपीसी की धारा 406, 420, 120-बी और 182 के तहत केस दर्जकर लिया गया है। एसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
पंजाब के अमृतसर में दो दिन पहले माहल बाईपास पर हुई फॉर्च्यूनर सवार बख्तावर सिंह से 62 लाख रुपये लूट की कहानी झूठी निकली। पुलिस जांच में सच सामने आने के बाद मामले की शिकायतकर्ता और उसके पिता को गिरफ्तार कर किया गया है। आरोपी बाप-बेटे के विरुद्ध गबन, धोखाधड़ी, साजिश और पुलिस को झूठी शिकायत देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यह जानकारी रविवार को एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा ने प्रेस वार्ता में दी।
एसीपी बाजवा ने बताया कि 18 अगस्त को इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह को बख्तावर सिंह ने शिकायत दी कि वह बैंक से पैसे निकलवा कर आ रहे थे। इस बीच माहल बाईपास के निकट पहुंचे तो इनोवा और सफेद रंग की सेडान गाड़ी से 5-6 हथियारबंद लोग निकले। इनमें से दो के पास पिस्तौल थी। हथियारबंद लोगों ने गन प्वाइंट पर उसके कब्जे से 62 लाख रुपये वाला बैग छीन लिया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध पाया गया। जांच में सामने आया कि बख्तावर सिंह के कनाडा निवासी जीजा सरबजीत सिंह ने भकना कलां गांव में अपनी छह कनाल तीन मरले जमीन 1.20 करोड़ रुपये में बेची थी। सरबजीत सिंह ने जमीन विकासदीप सिंह को पावर ऑफ अटार्नी देकर बेची थी। इस डील में 58 करोड़ रुपये अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे जबकि 62 लाख रुपये कैश मिले थे।
एसीपी बाजवा ने बताया कि कल इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह ने सीसीटीवी फुटेज निकाली। बैंक में जाकर जांच की। जमीन खरीदने वाले गुरसेवक सिंह निवासी भकना कलां से भी पूछताछ की। इस तरह उक्त राशि विकासदीप सिंह के पास मिली। पिछले सप्ताह सरबजीत सिंह ने उन्हें फोन करके कहा था कि उन्हें पैसों की जरुरत है। 62 लाख रुपये की रकम हड़पने के खातिर बाप-बेटे ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपी विकासदीप सिंह और उसके लड़के बख्तावर सिंह पर छावनी थाने में आईपीसी की धारा 406, 420, 120-बी और 182 के तहत केस दर्जकर लिया गया है। एसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।