Asia Cup 2023 से पहले Virat Kohli ने पास किया खास टेस्ट, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर जताई खुशी
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले 24 अगस्त को कोहली ने अपनी फिटनेस का एक बार फिर लोहा मनवाया। बैंगलोर में यो-यो टेस्ट पर 17.2 के टाइम ट्रायल से कोहली ने अपनी फिटनेस साबित की। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा 17.2 डन। बड़े टूर्नामेंट से पहले बैंगलोर में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली (Virat Kohli) ने बार-बार साबित किया है कि उन्हें क्रिकेट की दुनिया में फिटनेस आइकन क्यों माना जाता है। भारतीय टीम के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के बाद से, स्टार बल्लेबाज ने लगातार फिटनेस और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है, जिससे भारतीय क्रिकेट में फिटनेस क्रांति शुरू हुई है। प्रत्येक क्रिकेटर के लिए यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) को पास करना पड़ रहा है। इसने टीम के प्रदर्शन को मजबूत किया, खासकर खेल के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट में।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले 24 अगस्त को कोहली ने अपनी फिटनेस का एक बार फिर लोहा मनवाया। बैंगलोर में यो-यो टेस्ट पर 17.2 के टाइम ट्रायल से कोहली ने अपनी फिटनेस साबित की। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “17.2 डन।
Virat Kohli ने यो-यो टेस्ट पास किया
कोहली ने यो-यो टेस्ट पास करने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “खतरनाक कोन के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी। 17.2 हो गया।” विराट अपनी फिटनेस स्तर को बनाए रखने के लिए कई बार जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई देते रहे हैं। जिम में वर्कआउट करना और नेट पर प्रैक्टिस करना उनकी खेल भावना को दिखाता है।
खिलाड़ियों को देना होता है टेस्ट
बता दे कि फिटनेस परीक्षण, जो एक एथलीट की एथलेटिक आउटपुट को लंबे समय तक बनाए रखने की क्षमता का माप है, इसमें शंकुओं का एक सेट शामिल होता है जो अलग-अलग दूरी पर स्थित होते हैं। खिलाड़ियों को इन शंकुओं के बीच एक निश्चित समय के भीतर दौड़ना होता है।
कोच और मुख्य चयनकर्ता रखेंगे निगाह
गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज दौरे से लौटे भारतीय खिलाड़ी 23 अगस्त से ही बैंगलोर में इकट्ठा हो रहे हैं। यहां 25 अगस्त को एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। जहां, भारतीय टीम के मुख्य कोच और बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर खिलाड़ियों की फिटनेस पर पैनी नजर रखेंगे।